June 1, 2024

ये गुण हों तो व्यक्ति की खुल जाती है किस्‍मत, चाणक्‍य नी‍ति में है जिक्र


नई दिल्‍ली. जिंदगी में सफलता-असफलता कई चीजों पर निर्भर होती है. इसमें व्‍यक्ति की मेहनत, किस्‍मत, बुद्धिमत्‍ता, आदतें, गुण आदि शामिल होती हैं. इनमें से कुछ चीजें इंसान खुद पा सकता है, तो कुछ उसमें जन्‍मजात होती हैं. चाणक्‍य नीति (Chanakya Niti) में ऐसे गुणों (Qualities) का जिक्र किया गया है जो व्‍यक्ति में हों तो उसकी सोई किस्‍मत भी जाग जाती है. हालांकि ये गुण किसी को सिखाए नहीं जा सकते हैं, बल्कि ये इंसान में काफी हद तक जन्‍म से ही होते हैं.

जीवन में कामयाबी दिलाते हैं ये गुण 

कुछ गुण ऐसे होते हैं जिनके बिना जिंदगी में सफल (Success) होना लगभग असंभव होता है या यूं कहें कि व्‍यक्ति एक बार सफल हो भी जाए तो उस सफलता को बनाए रखना मुश्किल होता है. ये गुण व्‍यक्ति को सर्वश्रेष्‍ठ बनाते हैं.

दान करना: दान देना ऐसा गुण है जो व्‍यक्ति को दूसरों का दुख महसूस करने और उनकी मदद करने के लिए प्रेरित करता है. जो लोग दूसरों के बारे में सोचते हैं, वे हमेशा सफल होते हैं.

भगवान की पूजा करना: भगवान में आस्‍था रखना, भरोसा रखना बहुत जरूरी है. हमेशा अपने लक्ष्‍यों को भगवान के चरणों में समर्पित कर दें और उन्‍हें पूरा करने के लिए जुट जाएं. भगवान सफलता जरूर देते हैं.

धैर्य रखना: कहते हैं धैर्य इंसान का सबसे अहम गहना होता है. जिन लोगों को धैर्य रखना आता है, वो मुश्किल से मुश्किल हालातों से गुजर जाते हैं. हालांकि सभी में धैर्य रखने की क्षमता अलग-अलग होती है.

मीठा बोलना: नापसंद बात सुनकर या विपरीत स्थिति बनते ही लोग तुरंत आपा खो देते हैं लेकिन जो लोग हर स्थिति में अपशब्‍द बोलने से बचते हैं, वे जिंदगी में बहुत सफल होते हैं. इसीलिए इंसान को हमेशा मीठा बोलना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Flipkart पर Offers की बरसात, Realme का धाकड़ स्मार्टफोन खरीदें बिल्कुल सस्ते में, कम कीमत में पाएं शानदार फीचर्स
Next post आज नहाए खाए के साथ शुरू होगा जीवित्पुत्रिका व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और जरूरी बातें
error: Content is protected !!