आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. थाना तोरवा अंतर्गत ग्राम दोमुहानी में टीकम निषाद पिता बुद्रु निषाद उम्र 35 वर्ष निवासी नहर पारा तोरवा के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया था  जांच पंचनामा के दौरान पंचानो के कथन घटनास्थल निरीक्षण तथा गवाहों के कथन के आधार पर एवं मृतक की सुसाइड नोट के आधार पर जानकारी मिली की मृतक के द्वारा आरोपी का मुकेश धीरज तथा अभिषेक ऊर्फ भुंडुल धीरज से 200000 उधारी लिया गया था और आरोपी गण द्वारा उधार की रकम के लिए दबाव बनाया जा रहा था । इस संबंध में मृतक टीकम निषाद के द्वारा सुसाइड नोट में भी उल्लेख किया गया है ।संपूर्ण जांच पश्चात तोरवा थाने में उक्त प्रकरण में अपराध क्रमांक 442 / 2022 धारा 306 34 भारतीय दंड संहिता एवं 3,4 कर्जा अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।पुलिस टीम द्वारा मामले के दोनों आरोपी गण को भागने की फिराक में थाना बिल्हा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है तथा दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!