May 19, 2024

नोनिया समाज की नई कार्यकारिणी गठित

बिलासपुर. बिलासपुर जिले के सीपत एनटीपीसी ग्राम गुड़ी नारगोड़ा के नोनिया समाज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। नोनिया समाज की अध्यक्ष  नारायण नोनिया, उपाध्यक्ष देवकुमार नोनिया, सचिव शिव कुमार नोनिया, सह सचिव उमाशंकर नोनिया, संतोष नोनिया, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र नोनिया, ओमप्रकाश नोनिया,लेखा परीक्षक आशीष नोनिया को सर्व सम्मति से बनाया गया। गुरुवार की रात ग्राम गुड़ी के नोनिया पारा आंगनबाड़ी केंद्र में गुड़ी और नारगोड़ा नोनिया समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में  नगर पंचायत खरौद से समाज केपदाधिकारी व स्थानीय स्वजातीय बन्धु वरिष्ठ सदस्य, पूर्व पदाधिकारी शामिल थे। इस दौरान सामाजिक व शिक्षा के सम्बंध में चर्चा की गई। खरौद से आए अतिथियो ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। अध्यक्ष नारायण नोनिया ने कहा कि समाज की बेहतरी के लिए काम किया जायेगा। समाज मे शिक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा। सचिव शिव कुमार नोनिया ने कहा कि समाज के विकास के लिए और समाज हित मे काम करेंगे। इस अवसर पर रामचरण नोनिया, अशोक नोनिया, बजरंग नोनिया, रमेश नोनिया, कृष्णा नोनिया सुरेश नोनिया, सत्यम नोनिया, रतिराम नोनिया सुभाष नोनिया, मणि नोनिया, सुनील नोनिया, सुरेन्दर नोनिया, सुखसागर नोनिया,सहित समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की स्मृति को चिरस्थायी बनाने कांग्रेस भवनों को राजीव भवन का नाम दिया गया
Next post लूटपाट के आरोपी ने पीड़ित से की मारपीट, जुर्म दर्ज
error: Content is protected !!