
नकली पिस्टल दिखाकर लूटपाट व मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा लूट एवं गाली गलौज मारपीट कर तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में कोटा पुलिस राह चलते लोगों को नकली पिस्टल दिखाकर लूटपाट करने वाले तथा गाली गलौज कर मारपीट करने वाले आरोपियों को 6 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार, लूट के आरोपियों से अपराध में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, नकली पिस्टल, एवं लूट के दो मोबाइल कीमती 27000 को किया गया जप्त ।
विवरण
01.प्रार्थी प्रकाशमणि मानिकपुरी साकिन तिलैहापारा धनरास थाना कोटा जिला बिलासपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.06.2022 के रात्रि 7:00 बजे अपने दोस्त छत्रपाल मार्को के साथ अपने मोटरसाइकिल से तिलैहापारा मरघट के पास पहुंचे थे उसी समय मोटरसाइकिल ड्रीम होंडा क्रमांक CG 10 S 2294 से दो व्यक्ति पेट्रोल मांगने के लिए गाड़ी रोकवाये गाड़ी रोकने पर नकली पिस्टल निकाल कर,कनपटी मे अड़ाकर, धमका कर,जो सामान रखे हो निकालो बोले,नहीं निकालने पर दोनों से 02 नग मोबाइल जुमला कीमती 27000 को लूट कर भाग गए। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,विवेचना दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसमे आरोपी 01. दीप कुमार साहू उर्फ़ टेटका साहू पिता संतोष साहू उम्र 24 साल साकिन करगी कला कोटा तथा 02. विधि से संघर्षरत बालक से अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर नकली पिस्टल एवं 2 नग मोबाइल कीमती 27000 को पेश करने पर तथा अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की जा रही है।
02. दिनांक 07.06.2022 प्रार्थी सुरेश कुमार साहू शौकीन बर्दवान थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 66 22 को ग्राम पंचायत बरद्वार की तरफ से श्मशान घाट जाने का रास्ता एवं तालाब के रास्ते में मुरूम डलवाने काम करवा रहा था काम कराने के दौरान विद्युत तार लूज हो जाने से बांस गढा कर ठीक कर आए थे जो काम कराने के दौरान बांस का खंबा उखड़ गया था उसमें दूसरा खभा लगवाया इसी बात पर आरोपी अजय दास मानिकपुरी तथा जीवन दास मानिकपुरी नाराज होकर दिनांक 06.06.2022 के 10:00 बजे प्रार्थी को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किए किसी तरह छुड़ाकर प्रार्थी अपने दामाद के घर छूप गए करीब रात्रि 1:10 बजे अजय दास मानिकपुरी तथा जीवन दास मानिकपुरी दोनों गाली गलौज करते हुए पंचायत के काम में लगे जेसीबी, मोटरसाइकिल तथा लेबर के मोबाइल को झंडा से पीटकर-पीटकर तोड़फोड़ किए जिसमें करीबन 15000 का नुकसान हुआ हैं मारपीट से प्रार्थी के हाथ,कोहनी में चोट लगा है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना दौरान आरोपी 01.अजय दास मानिकपुरी पिता मदन दास मानिकपुरी 2. जीवन दास मानिकपुरी पिता राजकुमार मानिकपुरी साकिनान बरद्वार थाना कोटा जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई किया जा रहा है तथा अलग से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा, स.उ.नि. मेलाराम कठोतिया, प्र.आर.आरक्षक कमलेश्वर सिंह, आरक्षक मिथलेश सोनवानी,रवि श्रीवास,गोविंदा जायसवाल, चंदन मानिकपुरी,अंकित जायसवाल, महेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।