ट्रक के टायर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारूल माथुर के द्वारा जिले में हो रहे चोरी के विरूद्व कार्यवाही करने हेतु निदेर्शित किया गया था ।जिस पर उप पुलिस अधीक्षक  राजेन्द्र जायसवाल एवं नपुअ सरकंडा स्नेहिल साहू साहू के मार्गदर्शन में चोरो पर सतत निगाह रखी गई थी। दिनांक 03/09/2022 को प्रार्थी पंकज अग्रवाल निवासी तिल्दा नेवरा थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश किया जिसमें इसके ट्रक डाला बाडी 14 चक्का क्रमांक सीजी04एनआर 1060मे सेंचूरी सिमेंट बैकुण्ठ से लोड कर गौरेला पेंड्रा गया था। ट्रक डाइव्हर उपेन्द्र चौधरी के द्वारा इसके ट्रक से 10 नग टायर जिसमें ,03 नग टायर एवं 07 नग डिक्स सहित टायर,बैटरी,तिरपाल जैक,एवं करीबन 100-150 लीटर डीजल लगभग को चोरी कर लिया है कि आवेदन पर अपराध धारा 379,34 भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्व कर त्वरित कार्यवाही करते हुए पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम गतौरी का  टायर दूकान संचालक जमशेद खान के पास चोरी का 02 नग टायर मिली आरोपी टायर दूकान संचालक जमशेद खान को विधिवत गिरप्तार कर उनके कब्जे से चोरी का 02 नग टायर एवं जेकराड को जप्त किया जाकर आरोपीयों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।प्रकरण के एक आरोपी उपेन्द्र चौधरी की पतासाजी की जा रही है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!