June 28, 2024
खुखरी दिखाकर भय उत्पन्न करने का प्रयास आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. 27.06.24 को अटल आवास पुराना हाईकोर्ट के पीछे डिपरापारा में एक व्यक्ति खुखरी (चाकू) लहराकर आम-जनता को डरा धमका कर भय उत्पन्न करने का प्रयास करने की जानकारी मिलने पर थाना सिटी कोतवाली टीम द्वारा मौके पर जाकर पुछताछ किया गया जो एक व्यक्ति खुखरी (चाकू) लहराते दिखा, जिस पर थाना सिटी कोतवाली द्वारा मौके पर आमजनता को भयोक्रान्त करने व लापरवाही पुर्वक खुखरी (चाकू) घुमाते पाये जाने पर पुछताछ किया गया जो अपना नाम ताउ उर्फ तिलक जायसवाल बताया आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से तत्काल मौके पर हिरासत में लेकर सावधानी पुर्वक 13.06 ईंच लंबा धारदार खुखरी (चाकू) बरामद कर थाना लाया गया थाना सिटी कोतवाली में आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।