पेट्रोल पंप मैनेजर के घर चोरी के माल सहित आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. महज 1 सप्ताह पर गंभीर चोरी 1लाख 4 हजार 6 सौ रू सहित अन्य सामान बरामदगी कुल जुमला 1,40,000/-गांव के ही बदमाशो द्वारा प्लानिग के साथ किया चोरी 2 विधि से सर्घषरत बालक सहित 2 आरोपी गिरफतार 1 फरार घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी क्रमांक cg10bg 8923 को भी जप्त किया गया हैl मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 7.05.2022 के प्रार्थी पेट्रोल पंप एस.एस फ्युल्स लखराम का मैनेजर नंदकुमार श्यामले पिता परसुराम श्यामले थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 6.05.2022 के दरमियानी रात पेटोल पंप बिक्री रकम 1,77,125.00 रु को अपने घर के आलमारी में रखकर खाना खाकर सह परिवार सो गये थे कि सुबह जगने पर आलमारी खुला पड़ा था आलमारी में रखे नगदी रकम 1लाख 77 हजार 125 रू नही थे किसी अज्ञात चोर द्वारा उक्त नगदी रकम को चोरी कर ले गये है जिसकी रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में गंभीरता से त्वरित कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर द्वारा निर्देशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा तथा एस0डी0ओ0पी0 कोटा आशिष अरोरा के निर्देशन पर आरोपियों की लगातार पतासाजी प्रारम्भ की गई विवेचना में यह बात भी पता चली की प्रार्थी के घर के दूसरे स्थान पर रखा घरेलू सिलेंडर भी चोरी चला गया है मामले में लगातार आरोपियों कि पतासाजी की जा रही थी इसी दौरान गांव के ही सिरफिरे बदमाश पेशू उर्फ परमेश्वर के साथ अन्य 7-8 लोगो को अभिरक्षा में लिया गया ये सभी अनियमित खर्च कर रहे थे जिस पर संदेह होने से कडाई से पूछताछ करने पर उक्त घटना को मिलकर अंजाम देना बताए घटना करना स्वीकार किये जिनसे करीबन 1लाख 40 हजार की नकदी सहित संपत्ति बरामद हुई । मामले में आरोपीयो से विस्तार पूर्वक पूछताछ करने यह जानकारी भी मिली कि मुख्य आरोपी परमेश्वर उर्फ़ पेशु जीवन देवागंन के घर के सामने रहता हैं जिन्होने ने पेसु को घरेलू सिलेंडर व्यवस्था करने की बात कही थी जिसे चोरी करने की प्लानिंग आरोपीयो ने की और चोरी करने प्रार्थी के घर पहुंचे सिलेंडर चोरी करने के दौरान ही प्रार्थी का घर का दरवाजा खुला पाकर सिलेंडर चोरी करने के बाद कमरे में दाखिल हुए जहां आरोपियों को बरामदे से अलमारी की चाबी मिली जिससे अलमारी खोलकर आरोपियों ने 177125 रू नगदी रकम चोरी कर लिया चोरी किए गए घरेलू सिलेंडर को जीवन देवांगन को 1500 रू में बेचना बताया जीवन लाल देवांगन कि पता साजी की जा रही है, मामले के मुख्य आरोपी पेसू उर्फ़ परमेश्वर को कल दिनांक 14/5/22 की शाम को आर्म्स एक्ट के तहत भी गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ l सभी आरोपियों को न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया है l