बाइक स्टंट और बिना नंबर वाहनों पर कार्यवाही
बिलासपुर. थाना सिविल लाइन क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस कार्यवाही में थाना सिविल लाइन बल एवं बाइक पेट्रोलिंग टीम ने मिलकर चिन्हांकित कर ऐसे बाइक सवारों को पकड़ा जो स्टंट कर रहे थे अथवा बिना नंबर की गाड़ियों का उपयोग कर रहे थे।
दिनांक 19.09.2025 को न्यू रिवर व्यू क्षेत्र में दोनों आरोपी एनएक्स 400 बजाज पल्सर मोटरसाइकिल से स्वयं एवं अन्य लोगों के जीवन को संकट में डालते हुए खतरनाक स्टंट करते पाए गए। आरोपियों के विरुद्ध धारा 281, 3(5) BNS एवं 184, 189 MV Act के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी की गई।
इसके अतिरिक्त रिवर व्यू में 3 मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट के पाई गईं, जिनके संबंध में मौके पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए इन्हें धारा 106 BNSS के तहत जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा लगातार इस प्रकार की कार्यवाही की जा रही है तथा कानून का उल्लंघन करने वाले बाइक सवारों को सख़्त चेतावनी दी जाती है कि भविष्य में भी ऐसे कृत्यों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
नाम आरोपीगण–
1. रितेश मोहन पिता स्व. रंजीत दास, निवासी पत्थलगांव, जशपुर
(मोटरसाइकिल एनएक्स 400 पल्सर क्रमांक CG-14 MU 1413)
2. विकास चौहान पिता मोहन कुमार चौहान, निवासी लैलूंगा, राजपुर, रायगढ़
(मोटरसाइकिल एनएक्स 400 पल्सर क्रमांक CG-14 MV 3134)