May 26, 2024

हिंदी कार्यशाला एवं पंत जयंती का आयोजन जोनल रेल कार्यालय में संपन्न हुआ

बिलासपुर. नगर राजभाषा कार्यान्वईयन समिति, बिलासपुर के बैनर तले बिलासपुर नगर स्थित केंद्रीय कार्यालयों, बैंकों, निगमों एवं उपक्रमों में राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने तथा तत्संाबंधी प्रगति एवं प्रयोग की रिपोर्ट को व्यकवस्थनति ढंग से संबंधित समिति एवं मंत्रालय को प्रस्तु त करने के लिए राजभाषा नोडल अधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक विशेष कार्यशाला का आयोजन जोनल रेल कार्यालय में किया गया ।  इस कार्यशाला में राजभाषा नियमों के अनुपालन के क्रम में प्रगति  रिपोर्ट भरने संबंधी जानकारी तथा इसकी महत्ता  के बारे में विस्‍तार से बताने के लिए विक्रम सिंह, सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वकयन समिति ने व्यातख्याबन दिया । इस हिंदी कार्यशाला के क्रम में हिंदी साहित्य, के प्रसिद्ध छायवादी कवि सुमित्रानंदन पंत की जयंती के अवसर पर उनके साहित्य क की प्रदर्शनी तथा उनकी जीवनी एवं कृतियों पर ‘पंत व्याजख्यापन माला‘ का भी आयोजन किया. व्याृख्यांनमाला में श्री साकेत रंजन, मुख्यी जनसंपर्क अधिकारी एवं  हिंदी कविता एवं गजल के वाचक  कुमार निशांत, उप मुख्यन सुरक्षा आयुक्त‍ ( रेल सुरक्षा बल) दक्षिण पूर्व मध्यग रेलवे ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।
कार्यशाला एवं जयंती कार्यक्रम में एन.टी.पी.सी. केंद्रीय रेशम बोर्ड, भारतीय खाद्य निगम, मौसम विज्ञान विभाग, डाक घर, लेखा परीक्षा, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ ,पंजाब नेशनल बैंक, सीएमपीडीआई, भारतीय स्टे ट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब एंड सिंध बैंक,  गुरू घासीदास विश्वीविद्यालय, खान सुरक्षा महानिदेशालय, रेलवे के जोनल कार्यालय एवं मंडल कार्यालय, राष्ट्री य सूचना विज्ञान, आयकर, एवं सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी अधिकाधिक संख्या  में शामिल हुए । कार्यक्रम के प्रबंधन में पीताम्बिर लाल जाटवर, पुषोत्त म गवेल एवं सावन सिंह कंवर ने विशेष भूमिका का निर्वहन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पैसों की लेनदेन कर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी कोटवार गिरफ्तार
Next post आदिवासियों की मांगे नहीं हुई पूरी, आम आदमी पार्टी आज करेगी मुख्यमंत्री निवास का घेराव
error: Content is protected !!