कॉम्बिग गस्त दौरान बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही

बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक  पारुल माथुर के आदेशानुसार व अति पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप के निर्देश बाद नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के हमराह गठित पुलिस टीम कॉम्बिग गस्त में सरकंडा क्षेत्र में विगत रात्रि में सघन रूप से किया गया जिसमे सरकंडा पुलिस के अलावा लाइन का भी 15 का बल शामिल रहा.पुलिस टीम ने अटल आवास बंधवापारा, अटल आवास नूतन चौक, चांटिडीह, चिंगराजपारा, बसंत विहार, राजकिशोरनगर, पाटलिपुत्र नगर, विवेकानंद नगर में सघन रात्रि कॉम्बिग गस्त किया, जिसके परिणामस्वरूप 2 स्थाई वारंटी के साथ 12 गिरफ़्तारी वारंटी लोगो को गिरफ्तार किया गयाlसाथ ही कॉम्बिग गस्त दौरान 1 आरोपी बलात्कार, पोक्सो एक्ट को भी रेड करके गिरफ्तार किया गयाlसाथ ही बाइक चोरी के एक पूर्व फरार आरोपी को भी पकड़ने में इस दौरान सफलता मिलीं हैl
452, 427, 294, 506, 147, 148. के दो फरार आरोपिओ को भी पकड़ने में कॉम्बिग गस्त दौरान रात्रि में पकड़ने में मिली सफलताl

बलात्कार आरोपी
विशाल संग्राम पिता गंजो 30 साल बसंत विहार कॉलोनी
अपराध क्रमांक.1641/21धारा 376.4.6. पोक्सो एक्ट

बाइक चोरी का फरार आरोपी 
अपराध क्र. 1063 /21धारा 379,411,34 भादवि आरोपी राजराव पिता बसंत राव 23 साल गांधी चौक कोतवाली.

घऱ घुसकर मारपीट, बलवा के पूर्व 2020 के फरार दो आरोपी 
(1)लालू वर्मा पिता नरेंद्र वर्मा 23 साल मोपका
(2)ननकी वर्मा पिता राजेश 36 साल आवास पारा मोपका

सिविल लाइन्स पुलिस की कार्यवाही
Csp Civillines के हमराह 02 स्थाई वारंटी तामिल किये गए 03 गिरफ़्तारी वारंटी तामिल किये गएl तारबाहर और तोरवा क्षेत्र में कांबिंग गश्त के दौरान डीएसपी हेड क्वार्टर राजेश श्रीवास्तव  के साथ तारबाहर और तोरवा थाना क्षेत्र में  तारबाहर , व्यापार विहार , रेलवे स्टेशन, हेमुनगर का कांबिंग गश्त किये जिसमे थाना तोरवा से 1 गिरफ़्तारी वारंट तामील किया गया और 1 अपराध का फरार आरोपी को पकड़ा गया साथ ही 3 गुंडा बदमाश और 2 निगरानी बदमाश चेक कर हिदायत दिया गया है, तारबाहर थाना में रेड करके   452 भादवि के फरार आरोपी को बरामद किया गयाl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!