पीडब्लूडी विभाग में हुए करोड़ों के घोटाले में अनुविभागीय अधिकारी एवं सब इंजीनियर को भी सस्पेंड कर हो कार्यवाही : रंजीत सिंह


बिलासपुर. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री,एनएसयूआई कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह एवं युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष निखिल सोनी द्वारा लोक निर्माण विभाग (PWD) में हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्य अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा गया lज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि विगत कुछ दिनों पहले पी डब्लू डी विभाग में एयरपोर्ट और राष्ट्रपति कार्यक्रम के साथ अन्य कार्यक्रमों को दर्शाकर करोड़ों का भुगतान बिना किसी निविदा (टेंडर) के कर दिया गयाl जिसमें विभागीय जांच में गलत पाए जाने पर कार्यपालन अभियंता को निलंबित कर दिया गया, परंतु बाकी किसी भी अधिकारी के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गईl युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री एवं एनएसयूआई कार्य. जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह का कहना है कि पूरे विभाग में इतना बड़ा भ्रष्टाचार केवल एक व्यक्ति द्वारा कर पाना संभव नहीं है इस भ्रष्टाचार में अनुविभागीय अधिकारी एवं सब इंजीनियर भी संलिप्त हैं lइनके साथ भी सस्पेंड जैसी कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए यदि इन अधिकारियों के ऊपर भी कार्यवाही नहीं की जाती तो विभाग में इस प्रकार के भ्रष्टाचार निरंतर होते रहेंगे जिससे सरकार एवं आमजन के पैसों को मनमाने ढंग से लूटा जाता रहेगा जो कि हमारे लिए असहनीय है lएनएसयूआई कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि यदि उपरोक्त अधिकारियों पर सस्पेंड जैसी कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती तो युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग का बड़ा घेराव कर उग्र आंदोलन किया जाएगा lऔर इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों एवं मंत्रालय में की जाएगी जिसकी समस्त जवाबदारी मुख्य अभियंता की होगी ऐसी चेतावनी दी गयी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!