April 12, 2022
अरपा ग्रीन उपकेन्द्र में अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर उर्जीकृत, 5 हजार उपभोक्ता होंगे लाभान्वित
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, द्वारा जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पाॅवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इस क्रम में अरपा ग्रीन उपकेन्द्र में विद्यमान 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र में 3.15 एम.व्ही.ए. का अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर को उर्जीकृत किया गया। अब इस उपकेन्द्र की क्षमता 3.15 एम.व्ही.ए. से बढ़कर 6.30 एम.व्ही.ए. हो गयी है। विद्युत कंपनी के विशेष प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। बिलासपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता एस.के.दुबे ने बताया कि उपकेन्द्र में 3.15 एम.व्ही.ए. के अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर के उर्जीकरण से बिरकोना, अरपा ग्रीन-1 व 2 तथा पौंसरा बस्ती एवं कृषक पंप कनेक्शनधारी लगभग 5 हजार उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा। बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने स्वीच दबाकर नये ट्रांसफार्मर के साथ विद्युत सप्लाई प्रारंभ की। उन्होने इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने पर कार्यपालन अभियंता द्वय अमर चैधरी, हेमंत चन्द्रा एवं एस.टी.एम. टीम की सराहना की है।