May 9, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 22 जुलाई को :  कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 22 जुलाई 2021 को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि, बिलासपुर द्वारा के माध्यम से आनलाईन दोपहर 12.00 बजे आयोजित होगी। इस बैठक में माह अगस्त, 2021 में आकाशवाणी केन्द्र, बिलासपुर के माध्यम से किसाानवाणी कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रसारण होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये जायेगे। चूकि वर्तमान से कोविड-19 के तहत भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत कार्य सम्पादित किये जाने के निर्देश दिये जा रहे है। अतः प्रसारण हेतु अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित विषय वार्ताकार का नाम फोन नं. पूर्ण पता संबंधी जानकारी के साथ निर्धारित समय पर लिंक के माध्यम से उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।

दंडित बंदी टीकमदास की मृत्यु पर दंडाधिकारी जांच के आदेश : दंडित बंदी टीकम दास, पिता चेतन दास, उम्र लगभग 52 वर्ष जाति चामार निवासी ग्राम मोहारीटोला, थाना मरवाही, जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही छत्तीसगढ़ की अपोलो अस्पताल बिलासपुर में उपचार के दौरान 27 जून 2021 को दोपहर 02.25 बजे मृत्यु हो गई है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी बिलासपुर द्वारा जांच का आदेश दिया गया है। जांच के बिन्दुओं में बंदी क्या जेल दाखिल होने के पूर्व से किसी बीमारी से पीड़ित था अथवा जेल दाखिल होने के पश्चात उसे बीमारी हुई? बंदी को किसी प्रकार की शारीरिक यातना तो नहीं दी गई? बंदी को उपचार के दौरान दी गई चिकित्सा पर्याप्त थी अथवा नहीं? चिकित्सा का ब्यौरा दिया जाये? बंदी की मृत्यु के क्या कारण हैं? अन्य मुद्दे जो जांच के दौरान सामयिक पाये जाये। इन बिन्दुओं के बारे में जिस किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो वह श्रीमती मोनिका वर्मा , संयुक्त कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी के न्यायालय में जिला कार्यालय बिलासपुर स्थित कक्ष क्रमांक 36 में 30 जुलाई 2021 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

एनटीपीसी द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए सीएसआर मद से 45 लाख रूपए का सहयोग : एनटीपीसी लिमिटेड सीपत के वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन बिलासपुर की पहल पर एनटीपीसी सीपत द्वारा कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु सीएसआर मद से 45 लाख रूपए का सहयोग दिया गया। जिसमें 50 नग जंबो आॅक्सीजन सिलेण्डर, 30 नग सेमी फाउलर हाॅस्पिटल बेड, 10 नग मल्टीपैरा माॅनिटर तथा 150 बेड हेतु कंेद्रीकृत आॅक्सीजन पाइप लाइन व्यवस्था के लिए 40 लाख रूपए उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही साथ मस्तूरी तहसील में कोविड केयर हाॅस्पिटल स्थापित करने हेतु 5 लाख की राशि एवं 10 नग आक्सीजन सिलेण्डर भी उपलबध कराए गए।

जिला न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) सीधी भर्ती परीक्षा 2020 हेतु योग्य एवं अयोग्य उम्मीद्वारों की सूची जारी : रजिस्टार जनरल छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर श्री दीपक कुमार तिवारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार  छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित की जाने वाली जिला न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) सीधी भर्ती परीक्षा 2020 हेतु योग्य एवं अयोग्य उम्मीद्वारों की सूचियां छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वेबसाईट www.cghighcourt.nic.in पर उपलब्ध कराई जा चुकी है।

बिलासपुर जिले में अब तक 301.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 301.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 307.0 मि.मी., बिल्हा में 293.2 मि.मी., मस्तूरी में 284.9 मि.मी., तखतपुर में 322.5 मि.मी., कोटा तहसील में 299.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तखतपुर के ग्राम खैरी एवं लाखासार में मना वजन त्यौहार
Next post बच्चे बढ़ाओ दुनिया पर छाओ का नारा देने वाले संघी जनसंख्या पर कानून बना हिन्दुओं को धोखा दे रहे : कांग्रेस
error: Content is protected !!