December 31, 2021
बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन का सुवासरा रेलवे स्टेशन में अतिरिक्त ठहराव की सुविधा
बिलासपुर. रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार एवं रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मण्डल में स्थित “सुवासरा” रेल्वे स्टेशन में अतिरिक्त ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 20845/20846 बिलासपुर–बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस का “सुवासरा*” रेल्वे स्टेशन में अतिरिक्त ठहराव की सुविधा आज दिनांक 31 दिसंबर’, 2021 से प्रदान की जा रही है । यह ठहराव की सुविधा प्रायोगिक रूप से 06 माह के लिए दिया जा रहा है । 20845 बिलासपुर–बीकानेर एक्सप्रेस “सुवासरा” रेलवे स्टेशन में 14.21 बजे पहुचकर 14.23 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस “सुवासरा” रेलवे स्टेशन में 13.42 बजे पहुचकर 13.44 बजे रवाना होगी ।