April 27, 2024

विभिन्न मांगों को लेकर NSUI छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोहराब ने विवि में सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर. आज NSUI छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोहराब खान ने अटल बिहारी वाजपेयी के कुलपति/कुलसचिव  को छात्र-छात्राओं की आ रही समस्याओ को अगवात कराया और माँग की जल्द ही निराकरण करवाया जाए। सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म में विलंब शुल्क जो लिया जा रहा है उसे तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भराया जाए। रेग्युलर एंव प्राइवेट परीक्षा फॉर्म में जो लेटलतीफ़ी हो रही है छात्रहित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इसका निराकरण किया जाए। कार्यपरिषद में पास एक माह पूर्व अधूरेपाठ्यक्रम् के छात्र-छात्रो को पात्रत देने की अनुमति दी । लेकिन उनकी समस्याओ का निराकरण अभी तक नहीं हो पाया है। छात्रहित को देखते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए समस्त मांगो को पूरा किया जाए अन्यथा एनएसयूआई आंदोलन का रास्ता अपनाते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन का विरोध प्रदर्शन करेगी , जिसकी पूरी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। जिस पर कुलसचिव ने विलंब शुल्क ना लेने की बात करते हुए और सभी माँगो का निराकरण जल्द ही करने का आश्वासन दिया। साथ में उपस्थित छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोहराब खान, अभिलाष रजक, विराज रजक,NSUI प्रदेश सचिव रोशन भास्कर, खुशहाल कश्यप, साहिल अली, केयूर भूषण, समीम,  विष्णु, संजय,राहुल, अभिषेक, नीतीश, राजेंद्र, राकेश, पमिल, भास्कर, हुलेश आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post टीम बनाकर करें बकाया राजस्व की वसूली : मुख्य अभियंता
Next post मेरी सहेली योजना के तहत सुनिश्चित की जा रही है गाड़ियों में महिला यात्रियों की सुरक्षा
error: Content is protected !!