November 22, 2024

टीम इंडिया में 9 महीने बाद लौटा ये धुरंधर, आते ही भारत को दिलाई धमाकेदार जीत

लंदन. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 9 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है. उमेश यादव ने चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 157 रनों से जबर्दस्त जीत दिलाने में मदद की है. उमेश यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली और दूसरी पारियों में 3-3 विकेट झटके. उमेश यादव ने चौथे टेस्ट मैच में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से सनसनी पैदा कर दी, जिससे भारतीय फैंस को बहुत मजा आया.

उमेश यादव पर लटक रही थी तलवार

टीम इंडिया में बढ़ते कॉम्पिटिशन की वजह से उमेश यादव का करियर खत्म होने की कगार पर था. दरअसल, 9 महीने से विराट कोहली उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दे रहे थे, जिसके कारण इस खिलाड़ी का करियर अंत की ओर बढ़ रहा था, लेकिन उमेश ने बता दिया कि वो क्यों स्पेशल हैं. उमेश यादव की रफ्तार का इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था.

उमेश ने टीम इंडिया में फिर से ठोका दावा 

टीम इंडिया ने मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर जैसी बॉलिंग यूनिट को तैयार कर लिया, जिसकी वजह से उमेश यादव को मौका मिलना मुमकिन नजर नहीं आता था. उमेश यादव पहले ही वनडे और टी-20 टीम से बाहर चल रहे थे और फिर उन्हें टेस्ट टीम में भी मौका नहीं मिल रहा था, लेकिन उमेश ने इसकी परवाह नहीं करते हुए दुनिया को अपना दम दिखाया.

9 महीने बाद की वापसी 

33 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इससे पहले भारत के लिए अपना अंतिम टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड टेस्ट में उन्होंने 3 और मेलबर्न टेस्ट में एक विकेट चटकाया था. उसके बाद चोटिल होने के चलते उनको बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा था. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उमेश फिट ना होने के चलते टीम में जगह नहीं बना सके थे, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उनको प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जानिए कब से शुरू हो रहे हैं पितृ पक्ष? श्राद्ध न करने से जिंदगी में आते हैं कष्‍ट
Next post रोहित को ‘मैन ऑफ द मैच’ मिलने पर इस खिलाड़ी के साथ हुई नाइंसाफी, अकेले दम पर दिलाई थी जीत
error: Content is protected !!