May 8, 2024

बुमराह-शमी जैसे दो और घातक बॉलर टीम इंडिया में शामिल! वनडे सीरीज में मचा देंगे कहर!

नई दिल्ली. टीम इंडिया को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक रोमांचक तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. अब भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को मात देकर बदला उतारना चाहेगी. इस सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. राहुल की कप्तानी वाली इस टीम में दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ कई युवा खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है. टीम में कई घातक तेज गेंदबाजों को भी जगह दी गई है. वहीं दो तेज गेंदबाज तो ऐसे भी हैं जो टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जितने ही कारगर साबित हो सकते हैं.

इस घातक गेंदबाज की टीम में वापसी

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया में एक घातक तेज गेंदबाज की वापसी हुई है. बता दें कि घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में तूफानी खेल दिखाने वाले कई युवा खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है. इनमें एक नाम लंबे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का भी है. स्टार गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में चुना गया था, लेकिन इस घातक गेंदबाज को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.  प्रसिद्ध ने आईपीएल में खतरनाक गेंदबाजी की थी. साउथ अफ्रीका दौरे पर पिचें फास्ट बॉलर्स को सपोर्ट करती हैं. ऐसे में प्रसिद्ध उन पिचों पर कहर मचा सकते हैं. वनडे क्रिकेट में इस गेंदबाज ने इसी साल भारत के लिए डेब्यू किया था और 3 वनडे मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं.

ये खतरनाक बॉलर भी हुआ शामिल

वहीं टीम में मोहम्मद शमी की कमी पूरी करने के लिए नवदीप सैनी को जगह दी गई है. सैनी युवा बॉलर हैं और उनके गेंदों की रफ्तार बड़े-बड़े बल्लेबाजों के लिए सिर दर्द बन सकती है. नवदीप सैनी के पास लगातार 140 से ज्यादा तेज गेंद फेंकने का टैलेंट है. ये गेंदबाज लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहा है. शमी की गैरमौजूदगी में नवदीप सैनी कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं और वो जसप्रीत बुमराह का साथ भी दे सकते हैं.

बुमराह बने हैं वाइस कैप्टन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है. रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन और वॉशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है. इन खिलाड़ियों की वजह से भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में कमाल कर सकती है.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विराट कोहली को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, ठुकरा दिया था BCCI का ये शानदार ऑफर
Next post सिद्धार्थ मल्होत्रा के बर्थडे पर कियारा ने प्यार का किया इजहार! पोस्ट शेयर कर लिखा- डियरेस्ट वन
error: Content is protected !!