डॉक्टरों की अधिकांश मांगों पर सहमति, 2 दिन इंतजार करेगी एसोसिएशन
चंडीगढ़. हरियाणा के आंदोलनरत डॉक्टरों की एसोसिएशन के पदाधिकारियों की सोमवार को चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में डॉक्टरों की अधिकांश मांगों पर सहमति बन गई है। यह बैठक स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में होनी थी, लेकिन सोमवार को उनके चंडीगढ़ नहीं आने की वजह से एसोसिएशन ने अधिकारियों के साथ बैठक की।
स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ़ जी़ अनुपमा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा के महानिदेशक-। डॉ़ आरएस पूनिया और महानिदेशक-।। डॉ़ जेएस पूनिया मौजूद रहे। वहीं एसोसिएशन के प्रधान डॉ़ राजेश ख्यालिया सहित कई अन्य पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे। शाम को चार बजे शुरू हुई बैठक साढ़े छह बजे तक चली। एसोसिएशन दो दिन इंतजार करेगी और इसके बाद अगला फैसला लिया जाएगा।
सीनियर मेडिकल ऑफिसर यानी सीधी सीएमओ की भर्ती पर रोक लगाने की डॉक्टरों की मांग को भी सरकार ने मान लिया है। अधिकारियों ने बैठक में कहा कि सीधी भर्ती पर रोक लगाई हुई है। इस पर एसोएिशन ने कहा कि केवल भर्ती पर रोक लगाने से काम नहीं चलेगा। सरकार नियमों में संशोधन करे ताकि प्रमोशन से ही एसएमओ के पद भरे जाए। इस पर डॉ़ अपुनमा ने कहा कि नियमों में बदलाव करने के लिए विभाग जल्द ही फाइल चलाएगा। चार एसीपी की मांग पर सैद्धांतिक तौर पर तो सहमति बन गई, लेकिन इस बारे में निर्णायक फैसला स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के स्तर पर होगा। विज की इस संदर्भ में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ बैठक होनी है। डॉ़ जी़ अनुपमा ने कहा कि यह बैठक दो-तीन दिन में होने की उम्मीद है। इस बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी बुलाया जाएगा। इसके बाद ही एसोसिएशन ने सरकार को दो दिन का समय दिया है।
वर्तमान में डॉक्टरों को तीन एसीपी मिल रही हैं। पहली पांच, दूसरी 10 और तीसरी पंद्रह साल की सर्विस पर मिलती है। डॉक्टरों की मांग है कि उन्हें चार, नौ, तेरह और 20 साल की सर्विस के हिसाब से चार एसीपी दी जाएं। स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के अलग कैडर को लेकर विभाग अधिकारियों ने कहा कि कैडर का फैसला हो चुका है। यह उन्हीं पर लागू होगा, जो वर्तमान में सर्विस में हैं।