Airtel के जबरदस्त प्रीपेड प्लान्स, 89 रुपये में पाएं 6GB डाटा, Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन और इतने सारे Benefits
नई दिल्ली. भारत की प्रमुख निजी टेलीकॉम कंपनियों में से एक, एयरटेल (Airtel) बाकी कंपनियों की तरह अपने ग्राहकों को कई सारे धमाकेदार प्रीपेड प्लान्स ऑफर करता है जिससे उन्हें कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा बेनेफिट्स मिल सकें. इन प्रीपेड प्लान्स में साधारण रिचार्ज पैक के साथ डाटा ऐड-ऑन पैक शामिल हैं. आज हम एयरटेल के साथ ऐसे रिचार्ज और डाटा पैक्स की बात कर रहे हैं जिनकी कीमत 100 रुपये से भी कम है.
एयरटेल के रिचार्ज प्लान
10 रुपये का रिचार्ज प्लान: यह प्लान एयरटेल के सबसे सस्ते प्लान्स में से एक है. इस प्लान में यूजरस को 10 रुपये में 7.47 रुपये का टॉकटाइम दिया जा रहा है. आपको बता दें कि यह प्लान अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ आता है.
19 रुपये का रिचार्ज प्लान: 19 रुपये में एयरटेल दो दिनों के लिए 200MB इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रहा है. आपको बता दें कि यह एक छोटा प्लान है और इसकी वैलिडिटी दिनों की है.
20 रुपये का रिचार्ज प्लान: अनलिमिटेड दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में एयरटेल अपने यूजर को 14.95 रुपये का टॉकटाइम दे रहा है. इसमें आपको डाटा या अन्य कोई सुविधा नहीं दी जाएगी.
49 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: 49 रुपये की कीमत चुकाकर एयरटेल के यूजर्स को इस प्लान में 29 दिनों के लिए 100MB डाटा और 38.52 रुपये का टॉकटाइम दिया जा रहा है.
79 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: इन रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट का सबसे महंगा प्लान, इसमें यूजर को 79 रुपये के बदले 200MB डाटा और 64 रुपये का टॉकटाइम दिया जाएगा. साथ ही, लोकल, एसटीडी और लैंडलाइन कॉल्स पर एक रुपये प्रति सेकंड के हिसाब से चार्ज किया जाएगा.
एयरटेल के डाटा ऐड-ऑन पैक्स
48 रुपये का डाटा ऐड-ऑन पैक: डाटा ऐड-ऑन प्लान यानी इस प्लान में आपको केवल डाटा मिलेगा और इस प्लान की वैलिडिटी आपके मेन प्लान की वैधता जितनी होती है. इसमें यूजर को 3GB अधिकतम डाटा दिया जाता है.
78 रुपये का डाटा ऐड-ऑन पैक: इस पैक में आपको 78 रुपये में 5GB इंटरनेट और विंक म्यूजिक एप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा. इस प्लान की वैलिडिटी भी मौजूदा प्लान की वैलिडिटी के बराबर है.
89 रुपये का डाटा ऐड-ऑन पैक: इस डाटा ऐड-ऑन पैक में आपको 6GB अधिकतम डाटा, अमेजन प्राइम वीडियो का मोबाइल सब्सक्रिप्शन, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक का एक्सेस दिया जाएगा.
98 रुपये का डाटा ऐड-ऑन पैक: 98 रुपये के इस डाटा ऐड-ऑन पैक में आपको अधिकतम 12GB इंटरनेट दिया जाएगा और इसे आप अपने प्रीपेड प्लान से अटैच कर सकते हैं. वैलिडिटी की बात करें तो वह आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी के बराबर है.
तो ये थे एयरटेल के 100 रुपये से कम की कीमत वाले प्रीपेड और डाटा ऐड-ऑन पैक्स जिनका लाभ आप उठा सकते हैं. देखिए और चुनिये कि इनमें से कौन सा प्लान आपके लिए बेस्ट है.