May 2, 2024

Smartphone के इन टिप्स ने मचाया बवाल! 8MP के कैमरे की फोटो को देगा 50MP की क्वॉलिटी

नई दिल्ली. हम जब भी एक नया स्मार्टफोन खरीदते हैं, कई सारे फीचर्स पर ध्यान देते हैं, जैसे फोन की स्टोरेज कपैसिटी, बैटरी लाइफ, आदि. एक और जरूरी फीचर, जिसके बारे में आम तौर पर लोग फोन को खरीदने से पहले जानना चाहते हैं, वो है स्मार्टफोन का कैमरा. फोन में कैमरे की क्वॉलिटी तब बढ़ती है, जब फोन की कीमत बढ़ती है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप 8MP या किसी भी कम क्वॉलिटी के कैमरे से फोटो खींचकर भी 50MP जितनी क्वॉलिटी पा सकते हैं..

आउटडोर लाइटिंग में खींचे फोटोज

अगर आप चाहते हैं कि आपके फोटोज सुंदर आएं और उनकी क्वॉलिटी बहुत अच्छी हो, तो कोशिश करें कि दिन में, बाहर जाकर नैचुरल लाइटिंग में तस्वीरें खींचें. साधारण फोन के कैमरे के लिए भी आउटडोर लाइटिंग में फोटोज खींचने का सुझाव दिया जाता है और अगर आपके फोन का कैमरा कम मेगा पिक्सल का है, तो आपको ये टिप जरूर फॉलो करना चाहिए.

कैमरे के लेंस को साफ रखें

फोटो खींचने से पहले इस बात पर ध्यान जरूर दें कि आपके कैमरे का लेंस साफ है या नहीं. कई बार फोटो की क्वॉलिटी खराब इसलिए होती है क्योंकि आपके फोन का कैमरा गंदा होता है. ऐसा जरूरी नहीं है कि आपने खुद इसे जानबूझकर गंदा किया हो लेकिन फोन पकड़ने में उंगलियों के निशान और किसी टेबल आदि पर रखने से गंदगी लगना आम बात है. इसलिए फोटो खींचने से पहले फोन को साफ जरूर कर लें. इन आसान ट्रिक्स को फॉलो करके आप अपने फोन से खींची फोटो की क्वॉलिटी को बेहतर कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Apple की छप्पर फाड़ Deal! 31 हजार रुपये में खरीदें ये iPhone, हाथ से जानें न दें मौका
Next post बेकार है उन लोगों का जीवन जो हासिल न कर पाएं इन 4 में से एक भी चीज, जानें वजह
error: Content is protected !!