Airtel का बंपर धमाका! इन प्रीपेड प्लान्स के साथ रोज मिल रहा है Free डेटा, जानिए सबकुछ
नई दिल्ली. टेलीकॉम कंपनियों की हमेशा ही यह कोशिश रहती है कि वो अपने यूजर्स को ऐसे प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान ऑफर करें जिनमें उन्हें कम कीमत में ज्यादा बेनेफिट्स मिल सकें. आज हम निजी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) की बात कर रहे हैं जिनके कुछ प्रीपेड प्लान्स हैं में फ्री डेटा दिया जाता है. आइए इन प्लान्स के बारे में डीटेल में जानते हैं..
Airtel के इन प्लान्स में मिलेगा फ्री डेटा
एयरटेल ने अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स की कीमत में बढ़त तो की है लेकिन चार प्रीपेड प्लान्स के डेटा बेनेफिट्स को भी अपग्रेड किया है. कंपनी का ऐसा कहना है कि अगर यूजर 265 रुपये, 299 रुपये, 719 रुपये या फिर 839 रुपये के प्रीपेड प्लान को खरीदते हैं तो उन्हें 0.5GB डेटा फ्री मिलेगा.
Airtel का 265 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान में यूजर को 265 रुपये के बदले रोज 1GB इंटरनेट, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन के लिए 100 एसएमएस के बेनेफिट्स मिलते हैं. अगर यूजर इस प्लान में मिलने वाले 500MB डेटा का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें ऐसा करने के लिए एयरटेल थैंक्स ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद वहां से रीडीम करके यूजर रोज एक की जगह 1.5GB डेटा का फायदा उठा सकते हैं.
Airtel का 299 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान में यूजर 299 रुपये देता है और उसे रोज 1.5GB इंटरनेट, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन के लिए 100 एसएमएस के बेनेफिट्स मिलते हैं. अगर यूजर इस प्लान में मिलने वाले 500MB डेटा का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें ऐसा करने के लिए एयरटेल थैंक्स ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद वहां से रिडीम करके यूजर रोज 1.5GB डेटा की जगह 2GB इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं.
Airtel का 719 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान में यूजर को 719 रुपये के बदले रोज 1GB इंटरनेट, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन के लिए 100 एसएमएस के बेनेफिट्स मिलते हैं. अगर यूजर इस प्लान में मिलने वाले 500MB डेटा का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें ऐसा करने के लिए एयरटेल थैंक्स ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद वहां से रिडीम करके यूजर रोज 1.5GB की जगह 2GB डेटा का फायदा उठा सकते हैं.
Airtel का 839 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान में यूजर को रोज 2GB इंटरनेट, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन के लिए 100 एसएमएस के बेनेफिट्स मिलते हैं. अगर यूजर इस प्लान में मिलने वाले 500MB डेटा का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें ऐसा करने के लिए एयरटेल थैंक्स ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद वहां से रिडीम करके यूजर रोज दो की जगह 2.5GB डेटा का फायदा उठा सकते हैं. इस प्लान की कीमत 839 रुपये है.