May 8, 2024

नए के चक्‍कर में पुराना स्‍मार्टफोन बेचने जा रहे हैं, ठहरें, पहले ये काम है जरूरी

नई दिल्ली. आजकल हर कुछ दिनों में मार्केट में नए नए फोन लॉन्च होते हैं और ऐसे में लोगों को लगता है कि अब उनका फोन पुराना हो चुका है और नए फोन लेने के लिए अपना पुराना फोन बेचना चाहते हैं लेकिन आप अपना पुराना फोन बेचने के लिए कोई जल्दबाजी न करें. आपको अपना पुराना स्मार्टफोन बेचने से पहले कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए. इससे आपके फोन का डाटा भी सेफ रहेगा और सामने वाला फोन के डेटा का मिसयूज नहीं कर पाएगा. यहां पर आपको इसको लेकर कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं.

फोन को Factory Reset करें

  • पुराने फोन को बेचने से पहले Factory Feset जरूर करना चाहिए.
  • ऐसा करने से आपके मोबाइल में मौजूद सारा डाटा डिलीट हो जाएगा.
  • आपको फोन की सेटिंग में बैकअप एंड रिसेट ऑप्शन मिलेगा.
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका सारा डाटा डिलीट हो जाएगा.

अपने निजी डाटा का बैकअप लें

  • अपना स्मार्ट फोन बेचने से पहले अपने निजी डाटा का बैकअप जरूर लेना चाहिए.
  • ऐसा करने से आपका डाटा हमेशा सुरक्षित रहेगा.
  • इसके लिए सेटिंग्स में बैकअप ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपका डाटा अपने-आप गूगल ड्राइव में जाकर सेव हो जाएगा.

लॉग-आउट कर लें अकाउंट्स

    • फैक्ट्री रिसेट करने से पहले अपने सभी गूगल और दूसरे ऑनलाइन अकाउंट्स से लॉगआउट जरूर कर लें.
    • इसके बाद फोन को फैक्ट्री रिसेट कर दें.
    • आप लॉगिन अकाउंट्स को फोन के सेटिंग में जाकर अकाउंट्स में देख सकते हैं.

MicroSD को हटा लें

      • अगर आप फोन में microSD कार्ड यूज करते हैं तो इसे अपने फोन से हटा दें.
      • आपको पहले चेक कर लेना चाहिए इसमें मौजूद डेटा सेफ है या नहीं.
      • इसके बाद फोन से SIM हटाना ना भूलें.

        WhatsApp चैट का बैकअप जरूर लें

        • अगर आपके WhatsApp में जरूरी चैट्स हैं तो इसका भी बैकअप बनाना ना भूलें.
        • इससे आप अपने नए डिवाइस पर WhatsApp चैट बैकअप को रिस्टोर कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post iPhone यूजर्स की बढ़ी मुसीबत! टूटी स्क्रीन ठीक करना अब नहीं आसान, करना होगा ये काम
Next post किचन में ये चीजें खत्म होना है बेहद अशुभ, घर में आ सकता है आर्थिक संकट
error: Content is protected !!