‘अजब प्रेम’: इस फुटबॉलर ने Niece के प्यार में Wife को छोड़ा, चौथे बच्चे का बनने वाला है पिता


ब्रासीलिया. ब्राजील (Brazil) के फुटबॉल स्टार हल्क (Hulk) की भतीजी (Niece) उनके चौथे बच्चे की मां बनने वाली है. दरअसल, 35 वर्षीय कैमिला एंजेलो (Camila Angelo) हल्क की पूर्व पत्नी की भतीजी हैं और इस लिहाज से वो उनकी भी भतीजी हुईं. इसके बावजूद दोनों लंबे समय से रिलेशन में हैं. फुटबॉल स्टार ने अपनी भतीजी के प्रेग्नेंट होने की खबर खुद सोशल मीडिया पर दी है.

इस ‘प्रेम’ के लिए हुई थी आलोचना

रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजीलियाई स्ट्राइकर हल्क (Hulk) अपनी पूर्व पत्नी ईरान एंजेलो (Iran Angelo) की भतीजी के साथ 2019 से रिलेशन में हैं. पिछले साल उन्होंने भतीजी के साथ घर बसाने के लिए पत्नी के साथ 12 साल के रिश्ते को समाप्त कर दिया था. इस ‘अजब’ प्रेम के लिए हल्क की काफी आलोचना भी हुई, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ा.

2020 में की थी Marriage

हल्क ने सभी आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए अपनी भतीजी से मार्च 2020 में शादी रचा ली थी. पहले पत्नी से हल्क के तीन बच्चे हैं. फुटबॉलर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि उनकी भतीजी उनके चौथे बच्चे की मां बनने वाली है. हल्क के एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वो अल्ट्रासाउंड स्कैन दिखाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं.

Wife पर लगाए थे आरोप

हल्क ने दिसंबर, 2019 में भतीजी के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया था. उन्होंने अपने पैरेंट्स और कैमिला एंजेलो के भाई को बुलाकर इसकी जानकारी दी थी. हल्क का कहना था कि वो कुछ छिपाना नहीं चाहते, इसलिए सबको अपने रिश्ते के बारे में बता रहे हैं. अपनी भतीजी से पति के अफेयर के खुलासे पर ईरान एंजेलो को बड़ा झटका लगा था. उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि हल्क ने उन्हें जिंदगी का सबसे बड़ा दुख दिया है. हालांकि, फुटबॉलर ने इसके लिए भी अपनी पत्नी को दोषी ठहराया था. उन्होंने कहा था कि ईरान उनके साथ बुरा व्यवहार करती थीं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!