मोहरा में अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ

लोकप्रिय जन् नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास सहयोगियों सहित हुए सम्मिलित

बिलासपुर . बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहरा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आयोजन समिति एवं ग्राम वासियों के द्वारा अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ आज कलश यात्रा निकालकर किया गया, इस अवसर पर शुभारंभ कार्यक्रम में बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक -अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, पि.व. प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ,अपने सहयोगियों, कांग्रेस नेता पंडित महेश मिश्रा, चरण सिंह राज, जितेंद्र शर्मा जीतू, हितेश कश्यप धनंजय कश्यप सुन साहू संदीप रजक दादू शिकारी के साथ सम्मिलित हुए, इस अवसर पर आयोजन समिति के चंद्रशेखर रजक गौरी शंकर साहू शशि प्रकाश केवट सुभाष साहू बाबा श्रीवास मनोज श्रीवास दशरथ केवट नकुल केवट आदि आयोजन समिति के सदस्यों ने श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास एवं आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया ,शुभारंभ दिवस के अवसर पर आयोजन समिति एवं समस्त ग्राम वासियों के द्वारा आयोजन स्थल पास नदी से जल लेकर पूरे ग्राम का पदयात्रा किया गया ,भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, इसमें कीर्तन मंडली, भजन मंडली सहित हजारों लोग साथ चल रहे थेl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!