Ram Setu के सेट से सामने आया Akshay Kumar का फर्स्ट लुक, बताया कैसा होगा किरदार


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कुछ दिनों पहले ही ऐलान किया था कि वे ‘राम सेतु’ (Ram Setu) की शूटिंग शुरू कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने बीते दिनों ही कई फोटोज और वीडियोज महुर्त से पोस्ट किए थे. अब उन्होंने फिल्म से अपना लुक शेयर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर अपने फैंस से राय भी मांगी है.

अक्षय ने मांगी लोगों की राय
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल में ही फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) की शूटिंग पूरी की है और अब वे ‘राम सेतु’ (Ram Setu) की शूटिंग में जुट गए हैं. एक्टर ने ट्विटर पर फिल्म की शूटिंग शुरू करने की जानकारी देते हुए फर्स्ट लुक भी साझा किया है. अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे लिए सबसे खास फिल्मों में से एक बनाने का सफर आज से शुरू हो रहा है. रामसेतु की शूटिंग शुरू! फिल्म में एक आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका निभा रहा हूं. इस लुक पर आपके विचार सुनना पसंद करूंगा? यह हमेशा मेरे लिए मायने रखता है.’

ऐसा है अक्षय का लुक
इस फोटो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लंबे बाल नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वो ग्रे कलर की टी-शर्ट और गले में निले रंग का कपड़ा लपेटे दिखाई दे रहे हैं. अक्षय का लुत सामने आने के बाद से ही फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. अक्षय कुमार के साथ-साथ फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी.

आने वाली है अक्षय की फिल्म
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. अक्षय कुमार के पास फिल्मों की लंबी लिस्ट है. फैंस को अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का इंतजार है. इस फिल्म में वे कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी लीड रोल में दिखाई देंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!