May 10, 2024

रूठी हुई Shamita Shetty को Raqesh Bapat ने सबके सामने किया किस, वायरल हुआ वीडियो


नई दिल्ली. ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) में इन दिनों शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापत (Raqesh Bapat) के प्यार के फूल खिल रहे हैं. दोनों की नजदीकियां और खट्टी-मीठी लड़ाई फैंस को खूब पसंद आ रही है. हाल ही में शमिता को राकेश से नाराज देखा गया, क्योंकि वो दिव्या का चुप करा रहे थे. राकेश का यूं दिव्या के पास जाना शमिता को जरा भी पसंद नहीं आया और वो रूठ गईं.

शमिता-राकेश ने लूटी लाइमलाइट

‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) में एक तरफ कुछ कनेक्शन बदले हैं तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी कनेक्शन हैं जिनमें बॉन्डिंग और भी ज्यादा मजबूत हुई है. पिछले दिनों मूस जट्टाना (Moose Jattana) और निशांत (Nishant Bhatt) को साथ देखा गया था. निशांत ने अपनी दिल की बात मूस को कही थी, जिसे देखकर यही अंदाजा लगाया गया था कि दोनों की प्रेम कहानी यहीं से शुरू होगी. इस बीच राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के बीच भी दोस्ती का रिश्ता और मजबूत हुआ, जिसने सारी लाइमलाइट अपनी ओर खींच ली.

राकेश से रूठीं शमिता

बिग बॉस के घर में हाल ही में जीशान को उनके अभद्र व्यवहार के चलते बाहर निकाल दिया गया था, जिस पर उनकी पार्टनर दिव्या काफी उदास हुई थीं और रोने लगी थीं. दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) को सांत्वना देने और उन्हें चुप कराने के लिए राकेश आगे आए. लेकिन राकेश का यूं दिव्या के पास जाना शमिता (Shamita Shetty) को पसंद नहीं आया और वो उनसे रूठ गईं. राकेश बापट (Raqesh Bapat) ने भी शमिता को रूठे हुए नहीं रहने दिया, उन्हें मनाया और किस भी किया. इन दोनों की इस प्यारी सी नोंकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शमिता और राकेश…

आपको बता दें, शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) अपने जीजा यानी राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद बिग बॉस (Bigg Boss) का हिस्सा बनी थीं. शमिता के यूं बिग बॉस के घर में आने से लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया, लेकिन वो मजबूती से अपना खेल रही हैं. दूसरी तरफ, राकेश बापट (Raqesh Bapat) एक तलाकशुदा एक्टर हैं. राकेश ने साल 2011 में अपनी को-एक्टर ऋद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) से शादी की थी. हालांकि, यह शादी मात्र आठ साल ही चल पाई और फिर दोनों अलग हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post TMKOC के बापू जी ने 280 से ज्यादा बार मुंडवाया सिर, हुई ये बीमारी, एक टोपी ने कर दिया इलाज
Next post 27 अगस्त की भारत और विश्व की ऐतिहासिक व प्रमुख घटनायें
error: Content is protected !!