May 13, 2024

सुर म्यूज़िक वर्ल्ड की ओपनिंग पर मुझे सुरीला एहसास हुआ : सुनील पाल

अनिल बेदाग़/मुम्बई के अंधेरी वेस्ट स्थित मौर्या लैंडमार्क में सुर म्यूज़िक वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड के नए ऑफिस की ओपनिंग की गई जहां कॉमेडियन सुनील पाल सहित कई बॉलीवुड हस्तियां मेहमान के रूप में हाजिर हुईं। सभी ने कम्पनी के फाउंडर सुरिंदर यादव को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कम्पनी के क्रिएटिव हेड मनीष शर्मा, प्रोडक्शन मैनेजर संदीप शिंदे, क्रिएटिव प्रोड्यूसर महेंद्र यादव भी उपस्थित थे। आपको बता दें कि सुर म्यूजिक वर्ल्ड काफी तेज रफ्तार से उभरती हुई एक मात्र ऐसी कम्पनी है, जिसने पिछले एक साल में 150 से अधिक साउथ फिल्मों को हिंदी में प्रोड्यूस किया है, जो कि सब ब्लॉबस्टर रही हैं।

कॉमेडियन सुनील पाल ने बताया कि सुर म्यूज़िक वर्ल्ड की ओपनिंग पर मुझे सुरीला एहसास हो रहा है। ईश्वर के नाम से इस ऑफिस की शुरुआत हुई है। मुझे लगता है कि ईश्वर की पूजा से जो काम शुरू होता है वह हमेशा शुभ होता है। सुर मां सरस्वती का ही नाम है, मेरी ओर से सुर म्युज़िक वर्ल्ड की पूरी टीम को बहुत सारी शुभकामनाएं। भगवान करे यह कंपनी जिये सालों साल, यही दिल से दुआ देता है सुनील पाल। मेरी एक फ़िल्म “गाली गलौज” आने वाली है उसका एक गाना “जाम में क्यों जानी मिलाते हो पानी, हमने तो शराब में मिलाई जवानी” सुर म्यूज़िक द्वारा जारी किया जाएगा।
कम्पनी के फाउंडर सुरिंदर यादव ने कहा कि सुर म्यूज़िक वर्ल्ड के अंतर्गत हम साउथ के सिनेमा को हिंदी में डब करके उसका सिंडिकेशन करते हैं। हमने कई फिल्में प्रोड्यूस भी की हैं। हमारे ओटीटी प्लेटफार्म “सुर मूवीज़” पर दर्शक वेब सीरीज और सबसे पहले फिल्मे भी देख सकते हैं। सुर के नाम से हमारे 30 से ज्यादा यूटयूब चैनल्स हैं, जिसमें अलग अलग जॉनर की फिल्में मिल जाएंगी। हॉलीवुड की हिंदी डब फिल्में भी आप देख सकते हैं। एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, थ्रिलर सभी तरह की फिल्मे यहाँ उपलब्ध हैं। हमारे 50 से अधिक चैनल्स हैं। सुर म्युज़िक वर्ल्ड के 6.9 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। सुर म्यूज़िक वर्ल्ड के लिए हम कुछ एक्सक्लुसिव वेब सीरीज बना रहे हैं जो जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेंगी। हमारे ऐप से काफी नामचीन एक्टर्स जुड़े हुए हैं।  हमारे चैनल्स पर कई फिल्मों के व्यूज 100 मिलियन तक गए हैं।
कम्पनी के क्रिएटिव हेड मनीष शर्मा ने बताया कि दर्शकों से हमारी यही अपील है कि हमारे प्लेटफ़ॉर्म के जरिये आप अच्छे गाने सुनिए, बेहतर फिले देखिए। हमारे प्लेटफार्म से आकर्षक गाने रेगुलर रिलीज होते रहते हैं। आप लोग अपना प्यार बनाए रखिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रानकासं-डब्ल्यूआरआई इंडिया ने लीडर्स इन क्लाइमेट चेंज मैनेजमेंट प्रोग्राम की घोषणा की
Next post पंजीयन कार्यालय के दस्तावेज से छेड़छाड़ कर अवैध लाभ अर्जित करने वाले आरोपी गिरफ्तार
error: Content is protected !!