All England Badminton Championship के आयोजन पर साइना ने उठाए सवाल
हैदराबाद. भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने कहा है कि ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप को आयोजित करने का मकसद सिर्फ़ पैसा था और इसमें खिलाड़ियों की सुरक्षा से ज्यादा पैसे को अहमियत दी गई. सायना ने ट्विटर पर लिखा, “मैं केवल एक बात सोच सकती हूं कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और भावनाओं के बजाय वित्तीय हितों को अधिक महत्व दिया गया। इसके अलावा पिछले सप्ताह ऑल इंग्लैंड ओपन 2020 को जारी रखने का कोई दूसरा कारण नहीं था.”
साइना इस साल ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप (All England Badminton Championship) के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गईं थीं. वहीं भारत की ही पीवी सिंधु (PV Sindhu) टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थीं. कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से दुनिया भर में कई खेल टूर्नामेंट स्थगित कर दी गई थी लेकिन ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन को जारी रखा गया था. बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने हालांकि ऑल इंग्लैंड ओपन समाप्त होने के बाद अपने सभी टूर्नामेंटों को स्थगित कर दिया था.