चकरभाठा रेल्वे स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस मेल सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव प्रारंम्भ हो : अटल श्रीवास्तव


बिलासपुर. 1 मार्च से बिलासपुर बिलासा देवी चकरभाठा एयरपोर्ट से हवाई सेवा प्रारंम्भ हो रही है जिसकी घोषणा केन्द्र सरकार द्वारा की जा चुकी है। 1 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे ऐसी सम्भावना है। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव एवं प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 1 मार्च को मुख्यमंत्री को पत्र सौपकर यह मांग की जायेगी की राज्य सरकार दिल्ली की केन्द्र सरकार रेल्वे मंत्रालय को पत्र लिखकर यह मांग करे की 1 मार्च से प्रारंम्भ हो रही हवाई सुविधा को देखते हुए मात्र डेढ़ किमी पर स्थित चकरभाठा रेल्वे स्टेशन को उन्नयन करे एवं तत्काल सभी एक्सप्रेस मेल और सुपरफास्ट ट्रनों का ठहराव प्रारंम्भ किया जाये।

नेता द्वय ने कहा कि चकरभाठा रेल्वे स्टेशन में ठहराव देने से सरगुजा संभाग एवं बिलासपुर संभाग के यात्रियों को एयरपोर्ट आने की सुविधा रेल मार्ग से मिलेंगी। रायगढ़, कोरबा, चांपा, पेण्ड्रारोड़ अंबिकापुर के यात्री रेल मार्ग से सुविधाजनक ढंग एवं कम खर्च से एयरपोर्ट पहुच सकेंगे। कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि इस मांग को लेकर जल्द ही रेल महाप्रबंधक बिलासपुर जोन एवं डी.आर.एम बिलासपुर से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस नेताओं ने सांसद विधायक से भी अनुरोध किया है कि इस मांग को लेकर रेल मंत्रालय को पत्र लिखे। आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन भी किया जायेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!