June 17, 2022
अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन ने सरस्वती शिशु मंदिर में किया पौधरोपण
बिलासपुर. अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर अमेरी में वृक्षारोपण के साथ साथ फल पढ़ाई सामग्री का वितरण किया गयाl कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम सरस्वती माँ की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर गायत्री मंत्र और सरस्वती वंदना से किया गया l इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन द्वारा स्कूल प्रांगण को सी सी कराने हेतु कि सीमेंट का वितरण किया गया साथ ही स्कूल के वातावरण को हरा भरा करने हेतु वृक्षारोपण किया गया lजिसमें फलदार एवं औषधि वाले पेड़ लगाये गये जिसमें अमरूद जामुन आम नीम सीताफल पीपल बड़ आदि पेड़ लगाए गये lसाथ ही स्कूल के बच्चों को फल बिस्कुट चॉकलेट के साथ साथ पढ़ने लिखने हेतु स्लेट पेन्सिल रबर कॉफी पेन पानी बॉटल आदि का वितरण कियाl इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन बिलासपुर जिला इकाई की ओर से जिला अध्यक्ष उषा अग्रवाल,सचिव मधु बगड़िया,सहसचिव सीमा गर्ग, राधा मित्तल,सरोज ,रानू,अनिता आदि सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।