May 5, 2024

बजट के विरोध में बिलासपुर युवा कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री सीतारमण का पुतला जलाया

बिलासपुर. केंद्र सरकार के बजट का विरोध करते हुए युवा कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पुतला दहन करते हुए कहा है कि गरीबों के लिए युवाओं के लिए तथा महिलाओं शिक्षा, स्वास्थ्य ,गरीब ,किसानों, मजदूरों के लिए मोदी सरकार के बजट में कुछ भी नहीं है।  मोदी सरकार ने युवाओं को लाली पाप और झुनझुना थमा दिया है । आज युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी प्रियंका सारसर ने पुतला दहन के दौरान युवाओं को लॉलीपॉप भी बांटा।  आज प्रियंका सारसर के नेतृत्व में युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शेरू असलम के साथ सैकड़ों की तादाद में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोदी तथा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और यही नेहरू चौक पर पुतला दहन के दौरान धरना प्रदर्शन भी किया। युवाओं की संख्या ज्यादा थी कि यहां जाम की स्थिति बार-बार बन रही थी।  पुतला दहन के दौरान युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पुतला को चप्पलों से पीटा।  चप्पल भी मारा। युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी प्रियंका सारसर ने कहा है कि केंद्र सरकार के बजट में देश के युवाओं के लिए रोजगार का प्रावधान भी नहीं है।  महिलाओं के लिए भी बजट में कोई प्रावधान नहीं है।  शिक्षा स्वास्थ्य गरीब किसान मजदूरों के लिए बजट में कोई चर्चा नहीं की गई है।  पूरे देश में आर्थिक मंदी के दौर है ‌ । बेरोजगारी से युवा परेशान हैं।  और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है उसे देश के हालात सुधरेंगे नहीं और देश के हालात बिगड़ रहे हैं।  इसी वजह से युवा कांग्रेस ने बिलासपुर की आवाज दिल्ली तक ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण का पुतला दहन किया है।  प्रियंका सारासर ने नेहरू चौक पर युवा कांग्रेस के साथ धरना देते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है।  युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मोनू अवस्थी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुजस्सम नजर तथा पदाधिकारियों ने प्रियंका सारसर के साथ मिलकर यहां पर पुतला दहन के बाद युवाओं को लॉलीपॉप भी बाटी। लालीपाप बाट कर केंद्र सरकार के बजट का अनोखा विरोध किया। बिलासपुर की आवाज दिल्ली तक ले जाने के लिए आज प्रियंका सारसर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नेहरू चौक पर केंद्र के बजट के विरोध में धरना दिया तथा जिस तरह से केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने देश के युवाओं को रोजगार देने के बजाय लॉलीपॉप दिया है झुनझुन थमाया है उसी का विरोध करते हुए आज युवक कांग्रेस ने शहर के युवाओं को लॉलीपॉप भी बांटा और विरोध प्रदर्शन किया।  केंद्र सरकार के बजट का हर जिले में विरोध होगा और बिलासपुर में आज इसकी शुरुआत की गई है। आज युवा कांग्रेस के युवा कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में तथा पुतला दहन कार्यक्रम के बाद रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
आज इस अवसर में प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष मोनू अवस्थी ,संभाग प्रभारी मुजस्सम नजर, महामंत्री भावेन्द्र गंगोत्री ,जिला प्रभारी जसमीत सोनू शर्मा, महामंत्री नीरज गोरे , खुशबू वैष्णव ,प्रदेश सचिव पुष्पेन्द्र साहू,रामेश्वर पुरी गोस्वामी ,जिला सह प्रभारी अर्जुन सिंह, विधानसभा प्रभारी आकाश मजूमदार, ऋषि कश्यप, गोपाल दुबे, बिलासपुर शहर प्रभारी लक्ष्मीकांत कवर, जिला अध्यक्ष शहर शेरू असलम, जिला उपाध्यक्ष ग्रामीण नितेश सिंह, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष आशिक जावेद ,बेलतरा विधानसभा अध्यक्ष अजय यादव ,कोटा अध्यक्ष पुष्पकांत कश्यप, तखतपुर विधानसभा अध्यक्ष अनिल कौशिक आदि बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 2023 के विधानसभा चुनाव में दुनिया की ऐसी कोई ताकत नहीं है, जो भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में हरा सके : रमन सिंह
Next post मेयर यादव व सभापति नजीरुद्दीन ने दो वार्डों में नाली निर्माण का किया भूमिपूजन
error: Content is protected !!