November 5, 2022
अखिल भारतीय अग्रवाल महिला इकाई ने गोपाष्टमी पर गौशाला में की पूजा अर्चना
बिलासपुर. अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन बिलासपुर जिला इकाई द्वारा गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर पोडी स्थित भृगु ऋषि गौशाला जाकर गाय की पूजा अर्चना की गई एवं गुड़ चना, केला, आदि दीया। गोपाष्टमी के दिन संध्याकाल में गाय की पूजा अर्चना एवं दान देने से सुख समृद्धि और सौभाग्य प्राप्त होता है एवं देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है। पूर्व में 22 अगस्त की मीटिंग में गौशाला में मशीन देने की बात कही गई थी। जिसे सम्मेलन की सदस्यों के द्वारा गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर दिया गया। यह मशीन गोबर से लकड़ी बनाने की मशीन है।जिसमें 2hp सिंगल फेस मोटर है जिसकी क्षमता 1 घंटे में 300 से 350 गो कास्ट बनाने की है यह लकड़ियां हवन पूजा एवं अंतिम संस्कार के लिए इस्तेमाल की जाती हैं साथ ही गौशाला और किसानों को कमाई का एक नया जरिया भी मिला है वही इसका पानी खेतों में कीटनाशक का काम करता है सभी सदस्यों ने पिकनिक का मजा लिया, अपनी उपस्थिति साथ एवं सहयोग एवं योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। जिला अध्यक्ष उषा अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में इसी तरह स्नेह एवं मार्गदर्शन के साथ सहयोग की बात कही। उपस्थित सदस्य संरक्षिका आशा अग्रवाल जिला अध्यक्ष उषा अग्रवाल सचिव मधु बगड़िया, पूर्व अध्यक्ष सुनीता चौधरी, पूर्व अध्यक्ष ज्योति सुल्तानिया, पूर्व सचिव अमिता खेड़िया कोषाध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल सहसचिव राधा मित्तल, किरण जुगल अग्रवाल सदस्य, सुनीता अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, निशा गुप्ता, ललिता रेखा अग्रवाल भारती अग्रवाल रहे।