May 3, 2024

ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाईजेशन ने किया किसानों मजदूरों के जायज मांगो का समर्थन

बिलासपुर. आज 16 फरवरी 2024 सयुक्त किसान मोर्चा एवम केंद्रीय मजदूर संगठनों द्वारा ग्रामीण भारत बंद एवम औद्योगिक हड़ताल का आव्हान किया गया है । ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाईजेशन छत्तीसगढ़ राज्य कमेटी द्वारा किसानों मजदूरों के जायज मांगो का समर्थन किया गया है और विभिन्न जिलों में आज धरना रैली ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम लिया गया है । हमारे जिले बिलासपुर में भी राष्ट्रपति महोदय राष्ट्रपति भवन , नई दिल्ली भारत) एवम राज्यपाल महोदय राज्यपाल भवन , रायपुर छत्तीसगढ़ के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया ।
आप जानते है कि देश के किसान – मजदूर केन्द्र नीत भाजपा सरकार के मजदूर-विरोधी, किसान-विरोधी, व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ और अपनी जायज मांगों को लेकर सड़क पर आंदोलनरत है । हमारा छात्र संगठन मानता है कि किसानों और मजदूरों की मांगे जायज है। केंद्र सरकार उन पर सुनवाई नहीं कर रही है। उल्टे लोकतांत्रिक तरीके से चल रही जन आंदोलनों को कुचल रही है । पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के पदचिन्हों पर चलते हुए केंद्र सरकार किसान मजदूर के हकों को छीन रही है । सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने की मांग , किसानों की कर्ज मुक्ति , बिलजी संशोधन अधिनियम 2020 रद्द करने, व मजदूर विरोधी चार लेबर कोड वापस लेने , सभी औद्योगिक क्षेत्रों का निजीकरण करने के खिलाफ ,निश्चित अवधि के रोजगार देने व नई नौकरियां सृजित करने की मांग पर हो रहे ग्रामीण भारत बंद एवम औधोगिक हड़ताल का आंदोलन हमारा छात्र संगठन पूर्ण समर्थन करता है। देश भर में किसानों- मजदूरों की तरह छात्र भी शिक्षा को बचाने और जन विरोधी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को रद्द कराने के लिए आंदोलनरत है। हमारा छात्र संगठन ए.आई.डी.एस.ओ. एन.ई.पी. 2020 रद्द करने के मुद्दे व देश के किसानों -मजदूरों के साथ का नारा देते हुए हम छात्र 16 फरवरी अखिल भारतीय ग्रामीण बंद व औद्योगिक आम हड़ताल में शामिल है । हम छात्र किसान, मजदूर और मेहनतकश की संतान है,उनके हित के साथ हमारा हित जुड़ा है। इसलिए हम इस आंदोलन में साथ खड़े है और हम अपनी साझी मांग उठाएंगे। आज हमने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग का समर्थन किया है एवम आम जनता से अपील किया है कि किसानों व मजदूरों के जायज मांगो के समर्थन में आगे आये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सनी लियोन को मिला ग्लैम फेम शो में जज बनने का मौका
Next post 61 लाख 28 हजार राशन कार्डधारियों ने किया नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन
error: Content is protected !!