June 2, 2023
जितने भी निर्माण कार्य जारी है,सभी समय पर पूरा करें-कमिश्नर
विकास भवन में सभी इंजीनियरों की निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने ली बैठक
एक-एक करके सभी कार्यों की समीक्षा
काम शुरू नहीं करने और लेटलतीफी करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट और पेनाल्टी लगाने के निर्देश
बारिश के पूर्व सभी निर्माणाधीन नालों का काम पूर्ण कर लें
बिलासपुर. नगर पालिक निगम के जोन समेत सभी इंजीनियरों की बैठक लेकर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने दो टूक शब्दों में निर्देश देते हुए कहा की जितने भी निर्माणाधीन कार्य है वें सभी गुणवत्ता के साथ वर्क आर्डर पर अंकित समय-सीमा के भीतर पूरे होने चाहिए। बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए निगम कमिश्नर ने जो कार्य प्रारंभ नहीं हुए है उन्हें शीघ्र शुरू करने और ऐसे कार्य जिनका वर्क आर्डर जारी हो चुका है लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ करने पर आनाकानी की जा रही है उन वर्क आर्डर को निरस्त कर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए। इसके अलावा धीमी गति से कार्य करने वाले ठेकेदारों पर पेनाल्टी लगाने के भी निर्देश निगम कमिश्नर ने दिए। बैठक के दौरान कार्यों की धीमी गति पर कमिश्नर श्री दुदावत ने इंजीनियरों से कहा की फील्ड पर कार्यों की मानिटरिंग और समय पर पूरा कराना उनकी ज़िम्मेदारी है,इस पर ढील बरतने वाले इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में निगम कमिश्नर ने बरसाती पानी के निकासी के लिए जारी निर्माणाधीन नाले-नालियों को किसी भी सूरत में बारिश के पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा 15 वें वित्त आयोग से स्वीकृत कार्यों की टेंडर प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में निगम में शामिल ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए जारी 21 करोड़ के कार्यों की भी समीक्षा की गई। सासंद,विधायक निधि से स्वीकृत कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा स्कूलों में मरम्मत समेत अन्य निर्माण कार्यों को नए शैक्षणिक सत्र के पहले पूरा करने के निर्देश कमिश्नर ने दिए। बैठक में निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने सभी जोन के अंतर्गत नए कार्य जिनमें सड़क और डामरीकरण के कार्यों की आवश्यकता है,उनका प्रस्ताव और इस्टीमेट तैयार कर भेजने के निर्देश दिए।