कन्वर्जन करवाने ग्रामीणों को झांसा देने वाला कथित पास्टर गिरफ्तार

बिलासपुर। रविवार को ग्रामीण ने अपने घर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, पुरूष, युवक, युवतियां व बच्चे शामिल थे। आरोप है कि सभा में शामिल कथित पास्टर प्रलोभन देकर व स्वास्थ्य सुविधा दिलवाने का लालच देकर कन्वर्जन कराया जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम जांच करने मौके पर पहुंची। प्रार्थना सभा में शामिल कथित पास्टर व ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। इसके बाद पुलिस ने सभा को बंद कराया। फिर कथित पास्टर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अपराध दर्ज किया गया है।
मस्तूरी पुलिस ने बताया कि ग्राम किरारी निवासी जवाहर लाल बासंती के घर पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। इसमें गरीब व सीधे साधे हिन्दुओं को बहला फुसलाकर बुलाया गया था, जिन्हें कन्वर्जन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। इसकी जानकारी होने पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। उन्होंने हंगामा मचाते हुए पुलिस को बुला लिया। पुलिस जब वहां पहुंची तो एक मकान में 20-25 हिंदुओं को बुलाकर प्रार्थना सभा किया जा रहा था। गौ रक्षक सेवा दल के जिला प्रमुख पुणेन्द्र कुमार शर्मा ऊर्फ बाबा शर्मा (39) ने इस मामले की शिकायत की, जिस पर पुलिस ने आरोपी जवाहर लाल बासंती के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

