
स्थल निरीक्षण के साथ ही अभी अधूरे काम जल्द से जल्द पूरा करे : महापौर
बिलासपुर. बरसात से पहले महापौर रामशरण यादव ने नगर निगम आयुक्त,जोन कमिश्नर सहित समस्त इंजीनियरों की समीक्षा बैठक सोमवार को विकास भवन की दृष्टि सभागार में कि इस दौरान महापौर रामशरण यादव ने निर्देश दिया कि नगर निगम में जितने भी निर्माणाधीन स्थल है उसका अधिकारी, इंजीनियरों सहित निरीक्षण करें निर्माणधीन कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए साथ ही जिन कार्यों के लिए अब तक वर्क आर्डर जारी नहीं किया गया है उसे भी तत्काल जारी कर दिया जाए। बरसात से पहले बिलासपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र के सभी नाली- नालों की सफाई पूर्ण कराई जाए। बैठक में निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी, एमआईसी सदस्य अजय यादव, राजेश शुक्ला, बजरंग बंजारे , परदेसी राज, मनीष गढ़वाल सहित निगम के 8 जोन कमिश्नर, चीफ इंजीनियर, इंजीनियर सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
अवैध भवन और प्लाटिंग में करे कार्रवाई
रामशरण यादव बैठक के दौरान निर्देश दिया कि निगम क्षेत्र में अवैध रूप से हो रहे भवनों के निर्माण पर कार्रवाई की जाए। साथ ही आए दिन शिकायत मिल रही है, कि निगम क्षेत्र में बिना कॉलोनाइजर लाइसेंस के अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है इन अवैध प्लाटिंग पर भी तत्काल कार्रवाई की जाए।
भवन नक्शा के लिए रजिस्टर मेंटेन करें
महापौर रामशरण यादव ने सभी आठ जोनों के कमिश्नरो को निर्देश दिया कि जोन के हिसाब से भवन नक्शा के लिए आने वाले आवेदनों का रिकॉर्ड रखने के लिए रजिस्टर मेंटेन किया जाए ।इस रजिस्टर में आवेदनों की संख्या, कितने आवेदन के बाद भवन नक्शा पास किया गया ।कितने नक्शा रोका गया , और इसे क्यों रोका गया इस संबंध में भी कारण उस रजिस्टर पर लिखित रूप से दर्ज किया जाए।