America: चोरी के आरोपी ने खूबसूरत महिला Judge से कहा ‘I Love You’, लेकिन काम नहीं आई यह तरकीब
फ्लोरिडा. अमेरिकी कोर्ट (US Court) की ऑनलाइन सुनवाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सेंधमारी के आरोपी डेमेट्रियस लुईस (Demetrius Lewis) को महिला जज से फ्लर्ट (Flirt) करते दिखाया गया है. आरोपी को उम्मीद थी कि न्यायाधीश तबिता ब्लैकमन (Tabitha Blackmon) की खूबसूरती की तारीफ करके वह सजा से बच जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हालांकि, ये बात अलग है कि आरोपी की बातें सुनकर जज के चेहरे पर मुस्कान जरूर आ गई.
बार-बार यही कहता रहा
आरोपी सुनवाई में फ्लोरिडा (Florida) की ब्रोवार्ड काउंटी की जज तबिता ब्लैकमन के सामने पेश हुआ था. वीडियो में देखा जा सकता है जैसे ही न्यायाधीश ने सजा सुनना शुरू किया, आरोपी बार-बार यह कहता रहा कि जज, आप खूबसूरत हैं. मैं सिर्फ आपको बताना चाहता हूं कि आप बहुत सुंदर हैं. मैं आप से प्यार करता हूं. मैं सच कह रहा हूं कि मैं आपसे प्यार करता हूं.
Blackmon ने दिया ये जवाब
अब इसे डेमेट्रियस लुईस का दुर्भाग्य कहा जाएगा कि जज पर आरोपी की बातों का खास असर नहीं हुआ. हालांकि, उनके चेहरे पर कुछ सेकंड के लिए मुस्कान जरूर नजर आई. जज ने लुईस की केस डायरी को चेक करते हुए जवाब दिया, ‘चापलूसी हर जगह की जा सकती है, लेकिन अदालत में नहीं. यहां आपके खिलाफ पेश किए गए सबूतों के आधार पर ही फैसला होता है’.
लोग भी बोले Judge हैं खूबसूरत
न्यायाधीश तबिता ब्लैकमन का जवाब सुनकर लुईस मायूस हो गया, लेकिन फिर भी वह जज को प्रभावित करने की कोशिश करता रहा. ब्लैकमन पर आरोपी की चापलूसी का भले ही कोई असर न हुआ हो, लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है. लोग तरह-तरह से इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने भी जज की खूबसूरती की तारीफ की है.