आजादी का अमृत महोत्सव : सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम एवं सिलिकोसिस जांच का आयोजन

बिलासपुर. आज दिनाँक 13-02-2022 को भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के खान सुरक्षा महानिदेशालय, बिलासपुर क्षेत्र के तत्वाधान में भारत की आजादी का 75वां अमृत महोत्सव के आइकोनिक सप्ताह के तहत सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम एवं सिलिकोसिस जांच का आयोजन। 12 बजे से 2 एसोसिएटेड माइनिंग कम्पनी , हरदी,बिल्हा द्वारा किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देव कुमार जी DGMS रहे l साथ ही ईगल माइनिंग से गोविंद अग्रवाल, सिंह स्टोनस माइंस से सिंह साहब व अग्रवाल माइनिंग कंपनी मालिक आदित्य अग्रवाल, जनप्रतिनिधि अरविन्द पाण्डेय, अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला, संजय गढ़ेवाल व तखतपुर जनपद सदस्य योगेश साहू, ग्राम हरदी जनप्रतिनिधि विश्व नाथ व लोमेश साहू, नीलोत्पल शुक्ला कार्यक्रम में उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन जसबीर सिंग चावला द्वारा किया गया जिसमे सभी अतिथिगण का स्वागत किया और माइनिंग में ध्यान रखने वाली सेफ्टी व सिलिकोसिस बीमारी से अवगत कराया l देव कुमार DGMS ने एसोसिएटेड माइनिंग कंपनी को प्रोत्साहित किया और बधाई दी के वे हर साल सुरक्षा खान समारोह में योगदान रहता है, माइनिंग में खुद की सुरक्षा करने व माइनिंग की सुरक्षाओं के बारे से अवगत कराया | सिंह साहब व आदित्य अग्रवाल ने माइंस में ब्लास्टिंग के बाद उड़ रही धूल से बचने तथा PPE किट पहनने को कहा | अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला श्रमिक व माइनिंग अधिनियमों के बारे से अवगत कराया | अरविन्द पांडेय अतिरिक्त सुरक्षा व जनपद सदस्य खुद की सुरक्षा को प्राथमिकता देने को कहा | कार्यक्रम में एसोसिएटेड माइनिंग कंपनी के साथीगण उपस्थित रहे |

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!