February 8, 2025

जल भराव से निपटने निगम द्वारा किया जा रहा है प्रयास

बिलासपुर. बारिश में जल प्रभावित क्षेत्रों में पानी ज्यादा देर तक ना ठहरें और निकासी जल्द हो,इसके लिए नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। निगम कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी के निर्देश पर पूर्व से जारी प्रयासों को और गति प्रदान करते हुए जोन 4 और 5 को अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराया गया है ताकि पानी नाले-नालियां जाम ना हो और पानी निकासी सुचारू रूप से हो सकें।शहर के पुराना बस स्टैंड,निराला नगर,श्रीकांत वर्मा मार्ग और मित्र विहार कालोनी में बारिश के समय जल भराव की समस्या होती है। जिससे निपटने निगम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए नियमित रूप से नाले-नालियों की सफाई की जा रही है,जोन 4 के वार्ड 23 से 27 तक के मुख्य मार्ग और गलियों की नालियों की सफाई कर मलबा नियमित रूप से निकाला जा रहा है ताकि जाम की वजह से जल भराव ना हो। मित्र विहार कालोनी में पानी निकासी के लिए बारिश तक के लिए मोटर पंप लगाया गया है। इसी तरह जोन 5 के पुराना बस  स्टैण्ड और निराला नगर में भी सफाई अभियान लगातार जारी है। इन अभियान को और तीव्र गति तथा सुचारू रूप से करने के लिए निगम कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी के निर्देश पर अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराया गया है जिनमें अतिरिक्त टीएमएक्स मशीन,जेसीबी वाहन और डंपर शामिल है।
भारतीय नगर चौक कल्वर्ट को बंद कर बदली गई दिशा 
स्व.रामबाबू सोंथालियां व्यापार विहार स्मार्ट रोड में भारतीय नगर चौक के पास बने कल्वर्ट को प्रायोगिक तौर पर बंद कर महाराणा प्रताप चौक की तरफ मोड़ा गया है। उक्त कल्वर्ट से पानी तालापारा की ओर जाता था,पिछले दिनों हुई बारिश से तालापारा क्षेत्र में जल भराव की समस्या उत्पन्न हुई थी,सभापति श्री शेख नजीरूद्दीन के निर्देश पर फिलहाल भारतीय नगर चौक में बने कल्वर्ट को तालापारा की ओर जाने से रोकते हुए महाराणा प्रताप चौक की तरफ मोड़ा गया है। तालापारा क्षेत्र में जल भराव की समस्या से निपटने किए गए इस प्रयोग का अवलोकन विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आम आदमी पार्टी बिलासपुर के शहर अध्यक्ष ने नेतृत्व में चल रहा धुआंधार जन सम्पर्क
Next post निगम कमिश्नर ने विकास भवन में मारा छापा,समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने वाले 9 कर्मियों को नोटिस
error: Content is protected !!