March 20, 2025
जल्द खुल जाएगा अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग, शंभू बैरियर खोलने की प्रक्रिया तेज
अंबाला : अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शंभू बैरियर को खोलने की दिशा में प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। गुरुवार को उपायुक्त अजय सिंह तोमर और पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) और लोक निर्माण विभाग द्वारा बैरिकेडिंग हटाने की कार्रवाई की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
तेजी से हो रहा बैरिकेडिंग हटाने का काम
उपायुक्त तोमर ने मौके पर मौजूद एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली कि कंक्रीट बैरिकेडिंग हटाने के लिए कितनी मशीनें उपलब्ध हैं और यह कार्य कब तक पूरा होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि ब्रिज की संरचना को नुकसान न पहुंचे और सेफ्टी मापदंडों का सख्ती से पालन किया जाए।