November 12, 2024

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी लंबित मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ्रशुक्रवार सुबह 11 बजे से आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने नेहरू चौक पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। 50 सालों से संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ताओं को मूलभूत सुविधा प्रदान नहीं किया गया है। पंचायत, शिक्षा कर्मी व स्वास्थ्य कर्मचारियों को जिस तरह से लाभ प्रदान दिया जा रहा है ठीक इसी तरह उनको भी लाभ दिया जाये ताकि वे लोग भी अपना दैनिक आराम से बीता सके। उन्हें शासकीय कर्मी घोषित किया जाये। आंगनबाड़ी कार्यकताओं ने 17850 वेतन आदि सहित अपनी मांगों से ज्ञापन पत्र कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एनटीपीसी सीपत में एनटीपीसी लिमिटेड का गौरवशाली 50 वें स्थापना दिवस का आयोजन
Next post हत्या के मामले में पचपेड़ी पुलिस और आरोपियों के खिलाफ ग्रामीणों ने एसपी से शिकायत
error: Content is protected !!