March 29, 2022
धूमधाम से मनाया गया कमली वाले बाबा का सालाना उर्स
बिलासपुर/अनीश गंधर्व. शहर में सबसे से पहले कमली वाले बाबा का सालाना उर्स मनाया जाता है। इस बार बाबा का सालाना उर्स सोमवार 28 मार्च को मनाया गया। सालाना उर्स के मौके पर बाबा की दरगाह में मत्था टेकने लोग भारी संख्या में हाजिर हुए। देर रात तक बाबा की दरगाह में चादर पेश करने वालो का ताता लगा रहा।
पचरी घाट नदी तट पर कमली वाले बाबा का दरगाह हैं यंहा रोजाना मन्नत मांगने वाले लोग आते हैं। कोरोना काल के कारण धार्मिक महोत्सव नहीं मनाया जा सका। शहर की शान कहलाने वाले कमली वाले बाबा की दरगाह शनिचरी बाजार स्थित अरपा नदी की तट पर पचरी घाट के पास है। वर्षों से लोगों की आस्था इस दरगाह में हैं। बीते समय में कमली वाले बाबा के सालाना उर्स के मौके पर लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में जोरदार कब्बाली का आयोजन कराया जाता था। समय के साथ साथ दरगाह परिसर के आसपास की जमीनों को घेराबंदी कर लिया गया। इसके बाद भी बाबा साहब का सालाना उर्स धूमधाम से मनाया जाता है। आज सालाना उर्स के मौके पर सभी धर्म के लोग बाबा की दरगाह में हाजिर हुए।
एक दिवसीय मनाए जाने वाले उर्स के मौके पर कमली वाले बाबा की दरगाह से शाही चादर निकाली गई इस दौरान भारी संख्या में लोग शामिल हुए। मुख्य मार्ग में नगर निगम द्वारा नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है इसलिए लोग पचरी घाट और किलावार्ड मार्ग से दरगाह पहुंचे। देर रात तक शहर व आसपास के लोग चादर चढ़ाने आते रहे। दरगाह परिसर के पास भव्य लंगर रखा गया था, चारों ओर जोरदार बिजली की व्यवस्था की गई थी। इसी तरह शिरनी चादर व अन्य सामानों की दुकानें रात भर सजी रही ।