कुकिंग कॉम्पिटिशन में नाचेंगे अनुपमा और अनुज, तभी आएगी ये बुरी खबर!


नई दिल्ली. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों शाह परिवार में का माहौल सुधरता हुआ नजर आने वाला है, लेकिन पूरे परिवार पर एक नई मुसीबत का साया मंडरा रहा है. जिससे अब तक अनुपमा और वनराज (Sudhanshu Pandey) अनजान हैं. आने वाले दिनों में हम इस शो में कुछ बड़े खतरनाक ट्विस्ट देखने वाले हैं. जहां एक ओर अनुज कपाड़िया (Gaurav Khanna) और अनुपमा नए बिजनेस की नींव रखने के लिए तैयार हैं, वहीं एक बुरी खबर उनके सामने आने वाली है.

अनुज की होगी हालत खराब 

आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अनुपमा ऑफिस आकर पाखी के स्ट्रेस वाली बात अनुज को सुनाएगी. जिसके बाद वह अनुज के साथ काम करने से मना कर देगी. लेकिन अनुज ये बात सुनकर घबरा जाएगा और अनुपमा से कहेगा कि वह ऐसा नहीं कर सकती. अनुज घबराकर उससे मिन्नतें करेगा कि वह रुक जाए. लेकिन अचानक तभी अनुज की नींद खुलेगी और वह इस डरावने सपने के बाद घबरा जाएगा. जिसके बाद गोपी काका आकर उसे संभालेंगे.

वनराज होगा काफी पॉजिटिव 

यहां दूसरी ओर वनराज अपने परिवार से अपनी दूरी को कम करने की पूरी कोशिश करेगा. वह अपनी पिछली गलतियों पर शर्मिंदा होगा. इतना ही नहीं वह परिवार के माहौल को सुधारने की कोशिश करेगा. वह काव्या से उसके जॉब के बारे में बात करेगा. अपने कुक को कॉल करके सॉरी कहेगा और उसे वापस जॉब पर लौटने के लिए मनाएगा. वनराज मन ही मन पाखी को थैंक्स कहेगा, क्योंकि उसकी वजह से सब ठीक होने लगा है.

समर की जान बचाने के लिए नंदनी का बड़ा कदम

लेकिन बा अपने तानों को बरकरार रखेंगी और एक बार फिर अनुज को लेकर अनुपमा को ताने सुनाएगी. बा के तानों को इग्नोर करते हुए अनुपमा घर से बाहर आएगी वहां देखेगी कि नंदनी बैग लेकर कहीं भाग रही है. तब नंदनी बताती है कि अगर वह यूएस नहीं कई तो रोहन, समर को मार डालेगा. अनुपमा उसे समझाती है कि वनराज शाह अपने बेटे के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. इसलिए उसे समर को लेकर किसी से डरने की जरूरत नहीं है. लेकिन नंदनी की आंखों में एक खौफ छाया रहता है.

कुकिंग कॉम्पिटिशन के बीच आएगी बुरी खबर 

वहीं आने वाले दिनों में इसी हफ्ते हम देखेंगे कि अनुपमा सारी मुश्किलों के बाद भी अनुज के साथ अपने होटल की शुरुआत करने के लिए आगे बढ़ेगी. इसके लिए अनुज और अनुपमा मिलकर एक कुकिंग कॉम्पिटिशन रखेंगे. इसमें पहले किंजल और देविका माहौल को अच्छा करने के लिए डांस करेंगी और उनके साथ-साथ अनुज और अनुपमा भी जमकर डांस करेंगे. लेकिन इसी बीच अनुपमा को कुछ ऐसा नजर आएगा कि वह रुककर चौंक जाएगी और उसकी आंखें फटी रह जाएंगी. अब अनुपमा ने क्या देखा? क्या समर के साथ कुछ बुरा हुआ है? या एक बार फिर वनराज रंग में भंग डालने आ रहा है? ये सब तो आने वाले एपिसोड में ही पता लगेगा.

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!