दिल्ली के अलावा अन्य महानगरों तक भी हवाई सुविधा दी जाएं


बिलासपुर. अखण्ड धरना के 267वें दिन आज संघर्ष समिति के सदस्य धरने पर बैठे। धरने पर बैठे वक्ताओं ने कहा कि हवाई सेवा का प्रारम्भ होना एक लम्बे संघर्षों का ही फल है जो परिणाम स्वरूप आज प्राप्त हो रही है। हवाई सेवा के प्रारम्भ होने से समिति के सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।

आज की सभा में बालते हुये महेश दुबे टाटा ने कहा कि हवाई सेवा प्रारम्भ होना बड़े हर्ष की बात है इससे बिलासपुर की जनता और बिलासपुर के आस पास के जिलों में रहने वाले सभी लोगों को हवाई सुविधा का लाभ मिलेंगा व्यापारीगण कर्मचारीगण उद्योगपतियों तथा अन्य सभी को हवाई सेवा का विशेष रूप से लाभ मिलेगा। सभा को संबोधित करते हुए देवेंन्द्र सिंह ने कहा कि बिलासपुरवासी शहर के विकास के लिए जायज मांग को लेकर राघवेन्द्र राव सभा भवन बिलासपुर में धरने पर बैठ रहे थे केन्द्र सरकार को चाहिए की जिस प्रकार दिल्ली प्रयागराज जबलपुर के लिये हवाई सेवा प्रारंम्भ कर रहे है उसी प्रकार कोलकाता, बैंगलोर मुंबई जैसे अन्य महानगरों के लिए भी जल्द से जल्द हवाई सुविधा शुरू करें ताकि बिलासपुर की जनता को पूर्ण रूप से सभी महानगरों के लिए सुविधा मिल सके।

सभा के संबोधन के कड़ी में कमल सिंह ठाकुर ने कहा कि हवाई सेवा प्रारंम्भ हुआ ये बिलासपुरवासियों के लिए बहुत ही आवश्यक सेवा है इसमें इसमें हर वर्गों के लोगों को सफर करने का अवसर मिले इसके लिए जरूरी है कि केन्द्र सरकार के द्वारा उड़ान योजना में सब्सिडी है इसलिए किराया कम रखा जाए ताकि सभी को हवाई सेवा का लाभ मिल सके। और हवाई सेवा के अन्तर्गत जो सेना के पास जमीन आती है उसे जल्द से जल्द एयरपोर्ट के लिए शामिल किये जाये। आज की सभा में आगमन के क्रम से बद्री यादव, अनिल गुलहरे, नवीन वर्मा, अकिल अली, मोहसीन अली, समीर अहमद, नरेश यादव, बबलू जार्ज, रघुराज सिंह, केशव गोरख, संजय पिल्ले, संतोष पीपलवा, सुदीप श्रीवास्तव, विभूतिभूषण गौतम, गोपाल दुबे, निर्मल कुमार सूर्यवंशी, पप्पू तिवारी, रमाशंकर बघेल आदि उपस्थित हुये।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!