May 19, 2024

सार्वजनिक दुर्गा पूजा उत्सव समिति ने डॉक्टर कालीचरण यादव का किया सम्मान

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. शहर के पुराने समितियों में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति शुरू से ही प्रतिष्ठित भूमिका में रही है। समिति के अधिकांश पदाधिकारी आज भी शीर्ष स्थान पर विराज मान हैं। समिति के संस्थापक सदस्य व वर्तमान संरक्षक डॉक्टर काली चरण यादव को शास्त्रीय लेखन के क्षेत्र में राज्य स्तरीय भगवान सिंह ठाकुर सम्मान से सम्मानित किया गया हैं। इस सम्मान समारोह का आयोजन राजधानी रायपुर में आयोजित किया गया था।
डॉक्टर काली चरण ने अपने शुरुआती दौर में ही राज्य की संस्कृति  की रक्षा  करते हुए यादव समाज को एकत्र करने के लिए राज्य के सबसे बड़ा राउत नाच महोत्सव में अपनी अहम भूमिका निभाते चले आ रहे है। इस महोत्सव में मड़ई  नामक पुस्तक का प्रकाशन किया जाता है, जिसका प्रकाशन लगातार जारी है। इस पुस्तक के प्रकाशन में शास्त्रीय लेखन को डॉक्टर काली चरण यादव ने मूर्त रूप दिया है। जिसके परिणाम स्वरूप उन्हे राज्य स्तरीय भगवान सिंह ठाकुर सम्मान से सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष हेमंत परिहार, सचिन अग्रवाल, अमन सिंह, मनीष यादव, लक्ष्मी यादव, सोम परिहार, नितिन परिहार, तुलसी नामदेव, दीपेंद्र वैष्णव, सोमेश श्रीवास, सोयश गुप्ता, केशव परिहार, दिव्यांशु यादव, सोम सोनी सहित जूना बिलासपुर के प्रबुद्ध जनों ने डाक्टर काली चरण यादव को के निवास में जाकर बधाई एवम शुभकामनाएं दीं है। समाचार लिखे जाने तक बधाई देने का सिलसिला जारी  है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिलासपुर जिले में योगा पार्क की स्थापना की मांग
Next post पुरुषों की ये समस्या दूर करती है लौंग, बस इस वक्त करें सेवन, दूर हो जाएगी मायूसी
error: Content is protected !!