Apple के ये Two Products अगर हो गए खराब तो जान लें जरूरी बात, FREE में हो रहे Repair
नई दिल्ली. टेक दिग्गज कंपनी Apple हमेशा से ही क्वालिटी प्रोडक्ट्स बनाने के लिए मशहूर है. लेकिन कई बार Apple के प्रोडक्ट्स में शिकायतें आती है. हाल ही में Apple के दो गैजेट्स में शिकायतें आ रही हैं. कंपनी ने इन प्रोडक्ट्स को मुफ्त में रिपेयर करने जा रही है.
Apple Watch Series 5 और Apple Watch SE में आ रही दिक्कत
पिछले कुछ समय से Apple Watch Series 5 और Apple Watch SE को रिचार्ज करने में दिक्कत आ रही है. इन दो स्मार्टवॉच में बग फिक्स करने के लिए watchOS 7.3.1 अपडेट भी रिलीज किया गया है. लेकिन इसके बावजूद अगर ये Apple Watch चार्ज नहीं हो रहे हैं तो कंपनी अब इन्हें रिपेयर करके देगी. कंपनी ने हाल ही में एक प्रेस रिलीज के जरिए बताया है कि Apple Watch Series 5 और Apple Watch SE को मुफ्त में रिपेयर किया जाएगा.
MacBook Pro लैपटॉप की बैटरी बदली जाएगी
इस बीच Apple ने दुनिया भर में अपने लैपटॉप रिपेयर को लेकर भी एक घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि MacBook Pro के कुछ मॉडल्स की मुफ्त में बैटरी बदली जाएगी. बताया जा रहा है कि MacBook Pro के 2016 और 2017 में बने कुछ मॉडल्स में तकनीकी खराबी आ गई है. इस वजह से कुछ सीरीज के मॉडल्स को Recall किया जा रहा है. इन लैपटॉप्स में नई बैटरी लगा कर वापस दिया जाएगा. इसके लिए कंपनी ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं लेगी.
MacBook Pro Series की लिस्ट
Apple की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि MacBook Pro Series के इन टैपटॉप्स की बैटरी बदली जाएगी.
MacBook Pro (13-inch, 2016, Two Thunderbolt 3 Ports)
MacBook Pro (13-inch, 2017, Two Thunderbolt 3 Ports)
MacBook Pro (13-inch, 2016, Four Thunderbolt 3 Ports)
MacBook Pro (13-inch, 2017, Four Thunderbolt 3 Ports)
MacBook Pro (15-inch, 2016)
MacBook Pro (15-inch, 2017)
बताते चलें कि सिर्फ ऊपर बताए मॉडल का लैपटॉप होना बैटरी रिप्लेसमेंट की गांरटी नहीं है. कंपनी ने साफ किया है कि ग्राहकों को पहले अपने MacBook की बैटरी स्टेट्स को चेक करना होगा. अगर चेकिंग के दौरान Service Recommended वाला मैसेज पॉपअप होता है तभी कंपनी मुफ्त में बैटरी रिप्लेस करेगी.