June 26, 2024

Apple कर सकता है धमाकेदार बदलाव, Apple Watch Series 7 में होगा यह अनदेखा फीचर


नई दिल्ली. लोगों की एप्पल के प्रोडक्ट्स में कितनी दिलचस्पी है इस बात का अंदाजा उससे जुड़ी उड़ती खबरों से लगाया जा सकता है. हर साल एप्पल नये प्रोडक्ट्स लॉन्च करता है और लॉन्च के कुछ समय पहले से ही उन प्रोडक्ट्स के फीचर्स, दाम आदि को लेकर रूमर्स फैलने लगते हैं. आने वाले महीने में लॉन्च होने वाली Apple Watch Series 7 के साइज में बदलाव को लेकर भी खबर आई है. आइये देखें…

क्या बदल सकता है Apple Watch Series 7 में

वीबो के टिप्स्टर अंकलपैन का यह कहना है कि नई एप्पल वॉच सीरीज 7 साइज में अलग होने वाली है. अब तक 40mm और 44mm में आने वाली यह घड़ियां अब इस मॉडल से 41mm और 45mm के केस साइज में लॉन्च हो सकती हैं. आपको बता दें कि एप्पल ने अपनी वॉच सीरीज के साइज में यह तीसरा बदलाव किया है. इस सीरीज की शुरुआत 38mm और 42mm के साइज में हुई थी फिर वॉच सीरीज 4 से इसका साइज बढ़ाकर 40mm और 44mm कर दिया गया था. अब यह इस सीरीज के साइज में किया जाने वाला तीसरा परिवर्तन है.

क्या होगा इस बदलाव का असर 

इस बदलाव की उम्मीद पहले से ही की जा रही थी क्योंकि एप्पल अपनी स्मार्टवॉच के डिस्प्ले के बेजेल्स को और पतला करने पर काम कर रहा है. इससे स्मार्टवॉच का सर्फेस एरिया भी बढ़ जाएगा. साथ ही वह चाहते हैं कि यह वॉच सीरीज एक फ्लैट एज डिजाइन के साथ आए.

एप्पल ने स्मार्टवॉच का साइज बेशक बढ़ाया है लेकिन वॉच की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. साथ ही, नई स्मार्टवॉच पुराने मॉडल्स को सपोर्ट करेंगी.

एप्पल वॉच सीरीज 7 अगले महीने सितंबर में iPhone 13 और AirPods जैसे कई सारे प्रोडक्ट्स के साथ लॉन्च होने वाली है. लॉन्च की तारीख तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन यह खबरों की मानें तो एप्पल सितंबर के तीसरे हफ्ते में अपने नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शुगर पेशेंट के लिए बेहद लाभकारी है लहसुन, बस इस तरह करना होगा सेवन
Next post Lenovo ने पेश किया सबसे सस्ता और मजबूत क्रोमबुक, फीचर्स जान आप भी रह जाएंगे हैरान, 900 रुपये में खरीदने का मौका
error: Content is protected !!