June 2, 2024

बिना पासवर्ड जाने ही दोस्त चुटकियों में Unlock कर सकेगा आपका फोन, जानिए कैसे

नई दिल्ली. अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल (Apple) दुनिया की सबसे लोकप्रिय कंपनियों में से एक है. एप्पल के प्रोडक्ट्स में ऑपरेटिंग सिस्टम से लेकर स्पेयर पार्ट्स तक, सब कुछ एप्पल खुद ही बनाता है. ऐसे में, सिक्योरिटी और पासवर्ड्स के मामले में भी एप्पल बहुत पक्का है. एप्पल के पासलॉक फीचर्स काफी अच्छे हैं और फोन को बिल्कुल सिक्योर रखते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक की जानकारी लेकर आए हैं जिससे आपका दोस्त भी बिना पासवर्ड जाने आपके iPhone को अनलॉक कर पाएगा.

बिना पासवर्ड के दोस्त अनलॉक कर सकेगा आपका iPhone

इस नई ट्रिक से आपका कोई भी दोस्त आपके iPhone 13 को अनलॉक कर सकेगा, बिना पासवर्ड जाने. आपको बता दें कि यह ट्रिक एप्पल का ही एक नया फीचर है, जिसका नाम ‘रिकवरी कॉन्टैक्ट्स’ है. इस फीचर को एप्पल ने अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट, iOS 15 अपडेट के साथ जारी किया गया है. इसका मतलब यह हुआ कि iPhone 13 के साथ-साथ जिस भी iPhone में यह नया अपडेट है, उसपर इस फीचर को इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस फीचर के पीछे का कारण

अगर आप सोच रहे हैं कि इस फीचर की जरूरत क्या है और आपके दोस्त को फोन अनलॉक क्यों करना होगा तो हम आपको बता दें कि ऐसा हो सकता है कि आपका iPhone से लॉक आउट हो गए हों या फिर अपनी एप्पल आइडी के डिटेल्स भूल गए हों, तो ऐसे में आपका कोई भी दोस्त या रिश्तेदार इस फीचर से आपके फोन को अनलॉक कर सकता है.

कैसे करें इस फीचर को ऐक्टिवैट

इस फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले अपने iPhone को लेटेस्ट iOS 15 पर अपडेट करें. इसके लिए, अपने iPhone की सेटिंग्स खोलें और ‘जनरल’ ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको कई सारे ऑप्शन्स दिखाई देंगे जिनमें से आपको ‘सॉफ्टवेयर अपडेट’ पर क्लिक करना होगा. यहां से चेक करें कि आपकी डिवाइस अपडेटेड है या नहीं और अगर नहीं है, तो उसे अपडेट करें.

इसके बाद फिर फोन के होम पेज पर जाकर सेटिंग्स पर क्लिक करें. सेटिंग्स में सबसे ऊपर आपको आपकी एप्पल आइडी दिखाई देगी, उसपर जाएं. फिर ‘पासवर्ड एंड सिक्योरिटी’ में जाकर ‘अकाउंट रिकवरी’ को चूज करें. यहां आपको ‘ऐड अकाउंट रिकवरी कॉन्टैक्ट’ दिखेगा जहां आप अपने पसंद के किसी भी रिश्तेदार या दोस्त के नाम को ऐड कर सकते हैं.

दोस्त की मदद से अपने अकाउंट को ऐसे करें रिकवर

अगर आप सोच रहे हैं कि आप अपने अकाउंट को किस तरह रिकवर कर सकते हैं, तो हम आपको बता दें कि आपके रिकवरी कॉन्टैक्ट को अपने iPhone या iPad की सेटिंग्स में जाना होगा, एप्पल आइडी में जाकर ‘पासवर्ड एंड सिक्योरिटी’ को चुनना होगा और फिर ‘अकाउंट रिकवरी’ में जाना होगा. यहां से वो एक खास रिकवरी कोड जेनरेट कर पाएंगे जिसकी मदद से iPhone को रिकवर और रीसेट किया जा सकेगा.

रिकवरी कॉन्टैक्ट सिलेक्ट करते समय रखें इन बातों का ध्यान

रिकवरी कॉन्टैक्ट चुनते समय आपको बहुत सतर्क रहना होगा और बहुत सोच-समझकर उसी इंसान को अपना रिकवरी कॉन्टैक्ट बनाना होगा जिसपर आपको पूरा भरोसा हो. साथ ही, ध्यान रहे, वही इंसान आपका सिक्योरिटी कॉन्टैक्ट हो सकता है जिसकी उम्र 13 साल से ज्यादा है और जिसके पास भी iOS 15 के अपडेट वाला iOS iPhone या iPad हो. जैसे ही आप किसी को रिकवरी कॉन्टैक्ट चुनते हैं, उन्हें एक मैसेज भेजा जाएगा जो उन्हें इस बात की सूचना भी देगा.

इस तरह आप अपने दोस्त या रिश्तेदार की मदद से अपने लॉक्ड iPhone को अनलॉक कर पाएंगे और अगर आपका डिवाइस खराब या हैंग हो जाता है तो आप उसे आसानी से रिकवर भी कर सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पेट की चर्बी घटानी है तो करें नौकासन, महिला-पुरुष दोनों के लिए मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे
Next post भारती एयरटेल और वोडाफोन के बाद अब Jio ने भी दिया झटका, महंगे किए प्री-पेड प्लान
error: Content is protected !!