Apple Watch रखेगी आपके दिल का ख्याल, इस जबरदस्त फीचर ने फैन्स को किया खुश; बोले- भाई वाह! मजा आ गया
नई दिल्ली. एप्पल (Apple) अपने हर प्रोडक्ट को लेटेस्ट फीचर्स देता है. हाल ही में आई खबरों की मानें तो एप्पल की अगली वॉच सीरीज में अपनी वॉच के स्ट्रैप्स या बैंड में इस तरह का बदलाव लाने जा रहा है जिससे यूजर अपनी घड़ी से ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) भी नाप सके. आपको बता दें कि एप्पल की लेटेस्ट Watch Series 7 में वैसे तो कई सारे फीचर हैं लेकिन बीपी नापने का कोई फीचर नहीं है. आइए इसके बारे में और जानते हैं..
एप्पल अपनी वॉच सीरीज में लाएगा ये जबरदस्त फीचर
एक नये पेटेंट से यह पता चलता है कि एप्पल अपनी नई वॉच सीरीज में ब्लड प्रेशर नापने सुविधा लेकर आने वाला है और ये फीचर घड़ी के स्ट्रैप के माध्यम से काम करेगा. ऐसा मुमकिन है कि एप्पल के इस पेटेंट को Watch Series 8 में यूज किया जाए जो 2022 में आएगी.
स्मार्टवॉच से कैसे नापेंगे बीपी
पेटेंट के मुताबिक नई स्मार्टवॉच का स्ट्रैप ही ब्लड प्रेशर नापने वाले इन्स्ट्रुमेंट की तरह इस्तेमाल किया जाएगा. पेटेंट में यह भी दिया गया है कि अगर यूजर चाहे तो अपनी स्मार्टवॉच से एक मॉनिटर को अटैच करके और भी कई सारे पैरामीटर्स नाप सकता है. बीपी आराम से और स्मार्टवॉच के बैंड से नापा जा सके इसके लिए एप्पल अपनी नई स्मार्टवॉच सीरीज के बैंड्स को स्ट्रेचेबल बना सकता है जो बीपी नापने के समय कलाई पर कस जाएंगे, ब्लड वेसल्स को प्रेस करेंगे और सही बीपी नापने में मदद करेंगे.
आपको बता दें कि फिलहाल इस बात की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है कि यह स्मार्टवॉच कैसे काम करेगी और बीपी नापने का काम कैसे करेगी. खबरों की मानें तो एप्पल की नई स्मार्टवॉच सीरीज में कई सारे ऐसे फीचर होंगे जो आपकी सेहत का ख्याल रखने में आपकी मदद करेंगे, जिसमें बीपी मॉनिटरिंग और बुखार नापना शामिल है.