May 3, 2024

Apple ने तोड़ा फैंस का दिल! कम कर दिया इस जरूरी ऐप का ट्रायल पीरियड, आप भी जानिए

नई दिल्ली. ऐप्पल (Apple) प्रीमियम स्मार्टफोन्स बनाने वाली एक बड़ी कंपनी है जिसने अपने स्मार्टफोन्स और दूसरे प्रोडक्ट्स के लिए अलग ऑपरेटिंग सिस्टम भी बनाया है. ऐप्पल अपने स्मार्टफोन यूजर्स को कई सारे सर्विसेज और ऐप्स की सुविधा भी देता है. हाल ही में, यह पता चला है कि ऐप्पल ने अपने ऐप, ऐप्पल म्यूजिक (Apple Music) के ट्रायल पीरियड को आधे से भी ज्यादा कम कर दिया है. आइये इसके बारे में और जानते हैं..

कम हुआ Apple Music का ट्रायल पीरियड

हाल ही में यह पता चला है कि ऐप्पल ने अपनी कई सालों पुरानी पॉलिसी में कुछ बदलाव किये हैं. दरअसल बात यह है कि ऐप्पल अपने यूजर्स को ऐप्पल म्यूजिक ऐप को इस्तेमाल करके देखने के लिए एक ट्रायल पीरियड की सुविधा देता आया है जिसकी अवधि तीन महीनों की होती है. अब, ऐप्पल ने इस अवधि को कम करके केवल एक महीना कर दिया है.

जानिए इसके पीछे की वजह

अगर आप भी इस खबर से हताश हैं तो हम आपको इस कदम के पीछे का कारण बता देते हैं. आपको शायद यह पता न हो, ऐप्पल का गानों वाला प्लेटफॉर्म, ऐप्पल म्यूजिक, आज दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस है. ऐसे में, कंपनी का यह कहना है कि उनके पास पहले से ही इतने सारे यूजर्स हैं कि उन्हें अपनी इस सेवा का प्रचार करने के लिए ट्रायल पीरियड की इतनी जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि यूजर्स ही और लोगों को इस सेवा से जुड़ने के लिए प्रेरित कर देंगे.

ऐप्पल म्यूजिक के सब्सक्रिप्शन की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐप्पल ने अपनी इस म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस के प्लान्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. अगर आप इन्डिविजूअल यूजर वाला प्लान देते हानी तो आपको उसके लिए हर महीने 99 रुपये देने होंगे, फैमिली सब्सक्रिप्शन की कीमत 149 रुपये प्रति माह है और स्टूडेंट्स के लिए ऐप्पल म्यूजिक केवल 49 रुपये प्रति माह की कीमत पर मिल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कहर ढाने आया यह धाकड़ डिस्प्ले वाला Smartphone, 10 हजार रुपये से भी कम है कीमत
Next post वसीम अकरम जैसा खतरनाक है टीम इंडिया का ये बॉलर, भूल गए सेलेक्टर्स, 2 साल से बैठा बाहर
error: Content is protected !!